Q1.Write the meaning of this.
पकड़ वारि की धार झूलता है मेरा मन,
आओ रे, सब मुझे घेर कर गाओ सावनl
इंद्रधनुष के झूले में झूलें मिल सब जन,
फिर-फिर आए जीवन में सावन मनभावन ।
Answers
Answer:
बेरुखी के बादल जब उमड़ घुमड़ कर आते हैं
जज्बातों की बूंदों से मन को भीगो कर जाते हैं
भीग जाती है पलकें सब धुँआ सा लगता है इंद्रधनुषी रंगों को पाना सपना सा लगता है
खो जाती हूँ कई बार उन लम्हों उन यादों में
देखती हूँ कुछ सपनें मैं भी इंद्रधनुषी रंगो में
सोचती हूँ
क्यों आसमां आज यूँ इतरा रहा है
दिवा में काली घटा पर इठला रहा है
प्रेम की किरणों से रोशनी खूब जगमगाई है
इंद्रधनुषी रथ पर सवार बारात जैसे आयी है
देखती हूँ
इश्क़ के बादल को अपने आगोश में लेकर
किरणों ने भी रंग बदला है उन बूंदों को छूकर
भरी बरसात में आतिशबाजी हुई हो जैसे
खुले आसमान में रंगों का मिलन हुआ कैसे
मुहोब्बत मैंने भी सातों रंगों से की थी
तमन्ना धूप की बरसते बादलों से की थी
सोचा था इन रंगो में खिल जाऊंगी
बदली बन आसमान में मिल जाऊंगी
न था मालूम कि सपने कभी सच न होंगे
इंद्रधनुषी ये रंग कभी अपने न होंगे
आँखों ने कल फिर झड़ी लगाई थी
कुछ और नहीं बात तेरी जुदाई थी
व्याकुल मन में फिर भी आस अभी बाकी है
वीराने में 'इंद्रधनुषी' सौगात अभी बाकी है।