Hindi, asked by ramprakashgodara0193, 7 months ago

Q120/ मानव तस्करी (रोकथाम, सुरक्षा व पुनर्वास) बिल' के तहत नोडल अधिकारी की नियुक्ति राज्य सरकार किस
स्तर पर करती है?
A) जिला स्तर
(B) राष्ट्रीय स्तर
(C) राज्य स्तर
(D) केंद्रीय स्तर
PAPER-3
a​

Answers

Answered by patelprasanna683
0

Answer:

C is the correct answer

Explanation:

Answered by rihuu95
0

Answer:

मानव तस्करी (रोकथाम, सुरक्षा व पुनर्वास) बिल' के तहत नोडल अधिकारी की नियुक्ति राज्य सरकार (C) राज्य स्तर पर करती है ।

Explanation-

मानव तस्करी (रोकथाम, सुरक्षा व पुनर्वास) बिल की मुख्‍य विशेषताएं

बिल सभी प्रकार की मानव तस्करी की जांच, उसके निवारण, संरक्षण और तस्करी के पीड़ितों के पुनर्वास के लिए कानून बनाता है।

  • बिल जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर जांच और पुनर्वास अथॉरिटीज़ की स्थापना करता है। पीड़ितों को छुड़ाने और मानव तस्करी के मामलों की जांच करने के लिए एंटी ट्रैफिकिंग यूनिट्स की स्थापना की जाएगी। पुनर्वास कमिटीज़ छुड़ाए गए पीड़ितों की देखभाल और पुनर्वास करेगी।
  • बिल कुछ उद्देश्यों के लिए की गई तस्करी को तस्करी के ‘गंभीर’ (एग्रेवेटेड) प्रकार मानता है। इनमें बलात श्रम करवाने, बच्चे पैदा करने, भीख मंगवाने के लिए तस्करी करना शामिल है। साथ ही अगर किसी व्यक्ति में जल्दी यौन परिपक्वता (सेक्सुअल मेच्योरिटी) लाने के लिए उसकी तस्करी की जाती है, तो ऐसा मामला भी गंभीर मामला माना जाएगा। गंभीर तस्करी के लिए अधिक बड़ा दंड दिया जाएगा।
  • बिल तस्करी से संबंधित अनेक अपराधों के लिए सजा का प्रावधान करता है। अधिकतर मामलों में मौजूदा कानूनों के अंतर्गत दी जाने वाली सजा से अधिक सजा निर्धारित की गई है।  
Similar questions