Q2.Rousseau की जिन्दगी तथा उसके कार्यों पर एक लेख लिखो।
Answers
Answer:
रूसो का पूरा नाम जीन जैक रूसो है। जीन जैक रूसो एक प्रसिद्ध प्रकृतिवादी शिक्षा दार्शनिक थे। जीन-जक्क़ुएस रूसो का जन्म 28 जून, 1712 ई0 को स्विटजरलैंड के जेनेवा नामक नगर में एक सम्मानित परिवार में हुआ था
रूसो अपनी महत्वपूर्ण रचनाएं : 'दि न्यू हेल्वायज', 'दि एमिल' तथा 'दि कॉनफेसन्श' के कारण एक महान दार्शनिक के रूप में प्रतिष्ठित तो हुआ पर उसके जीवन के अन्तिम दिन कष्टों में बीते। वह अपमानित हो इंग्लैंड, जेनेवा तथा फ्रांस में भागता फिरता रहा। रूसो की मृत्यु 1778 ई0 में फ्रांस में हुई।
रूसो की प्रमुख रचनायें हैं:-
दि प्रोगेस ऑफ साइन्सेज एण्ड आर्ट्स
दि ऑरिजिन ऑफ इनइक्वेलिटी एमंग मेन
डिस्कोर्स ऑन पोलिटिकल इकोनॉमी
दि न्यू हेल्वायज
दि सोशल कॉन्ट्रेक्ट
दि एमिल
कन्सीडरेसन ऑन दि गवर्नमेन्ट ऑफ पोलैण्ड
दि कॉनफेसन्श’
शिक्षा की दृष्टि से रूसो की सर्वप्रसिद्ध रचना एमिल है जिसमें उसने एमिल नाम के एक काल्पनिक बालक को शिक्षा देने की प्रक्रिया का वर्णन किया है। रूसो का शिक्षा सम्बन्धी विचार एमिल तक ही सीमित नहीं है पर रूसो का मूल्यांकन एमिल के आधार पर ही होता है।