Hindi, asked by alokkumar578, 7 months ago

Q2. सुखिया के पिता के साथ समाज न कैसा
व्यवहार किया?
Mour answer​

Answers

Answered by Anonymous
1

सुखिया के पिता के साथ समाज ने बहुत बुरा व्यवहार किया।

• सुखिया के पिता कुलीन जाति के थे, इस कारण उन्हें अछूत कहा जाता था।

• सुखिया जब महामारी से ग्रसित हो गई, तब उसने अपने पिता से मंदिर से माता के फूल का प्रसाद लाने की इच्छा जताई।

• बेटी की बात मानकर सुखिया के पिता फूल का प्रसाद लाने मंदिर आए, परन्तु उन्हें इस बात पर सात दिनों के लिए जेल जाना पड़ा।

• जब वे सात दिनों की सजा काटकर लौटे तो उन्हें अपनी बेटीकी राख मिली। जब वे जेल में थे तब सुखिया की मृत्यु हो गई, रिश्तेदारों ने उसका दाह संस्कार कर दिया। इस प्रकार वे अपनी बेटी का अंतिम बार चेहरा भी न देख सके।

Similar questions