Sociology, asked by archanapandey6239, 4 months ago

Q2.सामाजिक भेदभाव के जाति प्रणाली में योगदान का आलोचनात्मक विवरण दें।​

Answers

Answered by navneetkaur55229
1

Explanation:सामाजिक भेदभाव का अर्थ है समाज के अंदर व्यक्तियों के मध्य जाति, लिंग, धर्म स्थान आदि के आधार पर भेदभाव करना उसे सामाजिक भेदभाव कहते हैं सामाजिक भेदभाव में जाति प्रणाली की महत्वपूर्ण भूमिका रही है इतिहास जब हम पढ़ते हैं तो हमें पता चलता है कि जाति के आधार पर भेदभाव अधिक होता था ऊंची जाति के लोगों को ऊचां दर्जा प्राप्त था और निम्न जाति के लोगों को निम्न दरजा प्राप्त था जाती प्रणाली की वजह से ही सामाजिक भेदभाव पनपा इसका आलोचनात्मक विवरण इस प्रकार है

  1. जाति भेदभाव की भावना लोगों के अंदर इस तरह पैदा की गई कि उच्च जाति के लोग स्वयं को निम्न जाति के लोगों से उच्च समझते थे और निमन जाति के लोगों का मजाक उड़ाते थे जिससे निम्न जाति के लोगों में हीन भावना पैदा हुई और उनमें अंतर बढ़ता गया जिससे समाजिक भेदभाव बड़ा
  2. जाति प्रणाली की वजह से ही अमीर गरीब में अंतर पैदा हुआ आजकल यह अंतर इतना ज्यादा हो गया कि अमीर लोग गरीब लोगों के साथ बात करना तक पसंद नहीं करते यह सिर्फ जाति प्रणाली की वजह से ही है

लोग जाति के आधार पर मतदान करते हैं जिससे जो नेता जाति के आधार पर सत्ता में आते हैं वह जातिगत भेदभाव को बढ़ाते हैं और वह अपनी जाति को ज्यादा सुविधाएं प्रदान करते हैं जिससे दूसरी जाति के लोगों में हीन भावना आती है और इससे सामाजिक भेदभाव बढ़ता है

  1. कुछ जाति के लोगों को कुछ अधिक सुविधाएं प्रदान की जाती है जिससे दूसरी जाति के लोगों में हीन भावना आती है और यह भी कारण होता है कि जिससे सामाजिक भेदभाव अधिक होता है
Similar questions