Hindi, asked by monikakumari43, 5 months ago

Q24. अबला जीवन हाय तुम्हारी यही कहानी।' आँचल 1
में है दूध और आँखों में पानी ! - काव्य पंक्तियों में रस है-
हास्य
करुण
अद्भुत
वीभत्स​

Answers

Answered by bhatiamona
4

सही जवाब है,

करुण रस

व्याख्या :

अबला जीवन हाय तुम्हारी यही कहानी।' आँचल में है दूध और आँखों में पानी ! इस काव्य पंक्तियों में ‘करुण रस¦ है।

इस पंक्ति में करुण रस की उत्पत्ति हो रही है. क्योंकि पंक्ति में  दुख का भाव प्रकट हो रहा है।

करुण रस में किसी अपने प्रियजन के वियोग या अन्य किसी प्रकार की हानि अथवा प्रियतम से बिरह आदि के कारण जो दुख एवं वेदना उत्पन्न होती है, वहाँ करुण रस प्रकट होता है।

करुण रस का स्थाई भाव होता है और इसके अनुभाव छाती पीटना, गहरी सांस छोड़ना, लेना, लोटना, भूमि पर पछाड़ खाकर गिरना, विलाप करना आदि हैं।

Similar questions