Q2B Answer the following questions in short:
1. Write the steps to reduce air pollution. 2. Write the measures to stop water pollution.
QЗА Identify Me:
1. Hindi Rastriya Mahasabha was established by my efforts.
2. I wrote the Novel "Anand Math".
3. “Swarajya is my birth right, I shall have it".
4. I was known as "Sher-e-Punjab”. Q3B Write short note on : 1. Swadeshi Andollan.
2. Home rule Andollan.
Answers
Explanation:
HOPE YOU ARE SATISFIED BY THIS SOLUTION.
THANK YOU.
Answer:
मानवसेवा सबसे बड़ी सेवा है। इसलिए प्रत्येक आदमी को मानव सेवा के प्रति तत्पर रहना चाहिए और निस्वार्थभाव से जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद करनी चाहिए। यह बात सचिव रैडक्रास सोसाइटी नरेश झांझड़ा ने जिला स्तरीय एम्बुलेंस प्रतियोगिता के शुभारंभ पर उपस्थित प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षार्थी से कही।
उन्होंने कहा कि मुसीबत के समय किसी को सहायता प्रदान करके उसके दुख का निवारण करने से खुद को जो सुख की अनुभूति होती है उस खुशी का कोई ठिकाना नहीं होता। मानवता की सेवा ही सच्ची सेवा है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष भी फतेहाबाद जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूथन कलां के बच्चों ने प्रवक्ता तरूण गेरा के नेतृत्व में प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया महामहिम राज्यपाल द्वारा जिला प्रशासन को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सहायक सचिव रामजी लाल, प्रवक्ता प्राथमिक चिकित्सा दलबीर सिंह, सोमप्रकाश ठकराल, तरूण गेरा, गोविंद, अशोक जांगड़ा, अशोक नारंग, सुनीता रानी, धूप सिंह भोडियाखेड़ा उपस्थित थे।