Hindi, asked by baljeet1a, 1 year ago

Q3: कंट्रोल रूम में जाकर छोटू ने क्या देखा और वहाँ उसने क्या हरकत की?

Answers

Answered by shriyasiddhi
36

Answer:

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा

Explanation:

कंट्रोल रूम में जाकर छोटू ने कांसोल पैनेल देखा। इस पर कई प्रकार के बटन लगे हुए थे। उसने देखा कि वहां काम करने वाले सभी लोगों का ध्यान टी० वी० स्क्रीन पर था। सब लोग स्क्रीन पर दिखाई दे रही अंतरिक्ष यान से निकले यांत्रिक हाथ को देख रहे थे। उस यांत्रिक हाथ की लंबाई बढ़ती जा रही थी। सभी ध्यान से उस ओर देख रहे थे किंतु छोटू का मन एक लाल बटन को दबाने के लिए उत्सुक था। थोड़ी ही देर में उसने वह लाल बटन दबा दिया। जिसे दबाते ही यान के यांत्रिक हाथ की हरकत बंद हो गई।छोटू की इस हरकत पर उसके पापा ने उसे थप्पड़ मारा।

Similar questions