Hindi, asked by deepakchauhan94, 4 months ago

Q3) रेल यात्रा का वर्णन करते हुए अपने अनुभवों का वर्णन
चित्र सहित कीजिए।



please help it's urgent please ​

Answers

Answered by vidhinagbhire
3

Answer:

रेल यात्रा का वर्णन पर निबन्ध:-

Explanation:

मैंने अपने मित्र कमल के साथ दिसम्बर के अन्तिम सप्ताह में ‘ हिमपात ’ देखने का विचार बनाया । इसके लिए शिमला जाने का निश्चय किया । इस बार सर्दी भी कड़ाके की पड़ रही थी । उसने विगत दस वर्षों का रिकार्ड तोड़ दिया था ।

ठंड के कारण परिवार के लोगों ने बहुत रोकना चाहा पर हम भी धुन के पक्के थे । किसी की एक न सुनी । हमने सामान तैयार किया और स्टेशन की ओर चल दिए । स्टेशन पर विशेष चहल-पहल दिखाई दी । हम सरीखे बहुत से सैलानी दिखाई दे रहे थे । सर्दी के कारण सबके मुँह इंजन बने हुए थे । टी-स्टाल पर विशेष रौनक थी । लोग वहाँ पर खड़े गरम-गरम चाय का रसास्वादन कर रहे थे । हम दोनों ने भी वहाँ पहुँच कर चाय पी।

ट्रेन छूटने में अभी काफी समय था । कुली ने हमारा सामान ठीक तरह से लगा दिया। फिर भी डिब्बे में भीड़ का सामना करना पड़ा । सर्दी के मौसम में भी पसीने के कण माथे पर उभर आये थे । इस परेशानी के बावजूद मन में विशेष उल्लास था ।

निश्चित समय पर गार्ड ने हरी झण्डी दिखाई । ट्रेन चली और कुछ ही देर में वह अपनी सामान्य गति पकड़ गई । कुछ देर तक हमने गपशप की, फिर पलकें भारी होने लग गईं और हमने सुरक्षित बर्थ पर अपने बिस्तर लगा लिए । कम्बल ओढ़ कर हम दोनों लेट गए। कोई स्टेशन आने पर हम देख लेते ।

रेलगाड़ी अब तीव्र गति से मंजिल की ओर बड़ रही थी । तब पता नहीं हमें कब निद्रा देवी ने आ दबोचा । अगले दिन सुबह एक स्थान पर देखा कि बिजली के तारों के छोटे-छोटे चार बक्से अपने आप खिसकते जा रहे हैं।

पूछने पर पता चला कि, चण्डीगढ़ के सीमेण्ट कारखाने में ऑटोमैटिक क्रन्दन डारा पत्थर ढोये जा रहे हैं । कुछ देर बाद हम कालका जी पहुँच गए । डिब्बे से नीचे उतर कर ठंड से बचने के लिए गरम-गरम चाय पी । सामने काफी दूरी तक ऊँचे-ऊँचे काले पर्वत दिखाई दे रहे थे ।

कालका जी से हमें शिमला जाने के लिए ट्रेन बदलनी पड़ी । उस ट्रेन के डिब्बे कुछ छोटे थे । हमारा सामान साथ के डिब्बे में रख दिया गया । उस पर नम्बर और हमारे नामों की पर्ची लगा दी गई । हमारी यह छोटी ट्रेन धीरे- धीरे ऊपर की ओर चढ़ रही थी । 30 मिनट बाद ही नीचे की ओर मैदान दिखाई देने लग गए । जिस समय ट्रेन पहाड़ियों पर गोल घूमती थी हमें इंजन के साथ वाले डिब्बे में बैठे हुए यात्री बिल्कुल साफ दिखाई देते थे ।

Answered by Therealkingyt
0

Answer:

झिलमिलाते सितारों की रोशनी में नहाया गंतोक लेखिका को किस तरह सम्मोहित कर रहा या?/gl

Similar questions