Science, asked by sunder2385, 5 months ago

Q36. तीन प्रतिरोधों R1,R2 और R3 के पार्यक्रम में जुड़े होने पर संयुक्त प्रतिरोध का पता लगाने
के लिए एक गतिविधि का वर्णन करें एवम ओम के नियम का उपयोग करके इसके लिए संबंध प्राप्त
करें। पार्यक्रम व्यवस्था में घरेलू उपकरणों को जोड़ने के दो लाभ बताईए। (5)​

Answers

Answered by Anonymous
45

Answer:

जर्मन भौतिकविद् एवं तकनीकी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर जॉर्ज साइमन ओम ने सन् 1827 में यह नियम प्रतिपादित किया था।

ओम के नियम (Ohm's Law) के अनुसार यदि ताप आदि भौतिक अवस्थायें नियत रखीं जाए तो किसी प्रतिरोधक (या, अन्य ओमीय युक्ति) के सिरों के बीच उत्पन्न विभवान्तर उससे प्रवाहित धारा के समानुपाती होता है।

अर्थात्

V ∝ I

या,

{\displaystyle V=R\,I}{\displaystyle V=R\,I}

या,

{\displaystyle R={\frac {V}{I}}=\mathrm {const.} }{\displaystyle R={\frac {V}{I}}=\mathrm {const.} }

R, को युक्ति का प्रतिरोध कहा जाता है। इसका एक मात्रक ओम (ohm) है।

वास्तव में 'ओम का नियम' कोई नियम नहीं है बल्कि यह ऐसी वस्तुओं के 'प्रतिरोध' को परिभाषित करता है जिनको अब 'ओमीय प्रतिरोध' कहते हैं। दूसरे शब्दों में यह उन वस्तुओं के उस गुण को रेखांकित करता है जिनका V-I वैशिष्ट्य एक सरल रेखा होती है। ज्ञातव्य है कि वैद्युत अभियांत्रिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स में प्रयुक्त बहुत सी युक्तियाँ ओम के नियम का पालन नहीं करती हैं। ऐसी युक्तियों को अनओमीय युक्तियाँ कहते हैं। उदाहरण के लिये, डायोड एक अनओमीय युक्ति है।

Similar questions