Hindi, asked by arshita13006, 7 months ago

Q4 जब सुखिया ने पिता से फूल लाने के लिए कहा तब
उसकी दशा कैसी थी।
O तेज बुखार से तप रही थी
O बहुत बीमार थी
O महामारी का शिकार हो गई थी
O शरीर ठंडा पड़ रहा था
O Other:​

Answers

Answered by shishir303
0

सही विकल्प है...

✔ तेज बुखार से तप रही थी।

स्पष्टीकरण ⦂

✎... जब सुखिया ने पिता से फूल लाने के लिए कहा तब वो तेज बुखार से तप रही थी।

‘एक फूल की चाह’ कविता में सुखिया एक बच्ची थी, जिसे पहाड़ी पर देवी माँ के मंदिर के फूल की चाह थी। वह चाहती थी कि उसे देवी माँ के मंदिर के प्रसाद का फूल मिले, लेकिन महामारी के कारण सुखिया बीमार पड़ गई और वह मरणासन्न स्थिति में पहुंच गई थी। ऐसी स्थिति मे बीमार सुखिया ने अपने पिता के सामने ही इच्छा प्रकट की कि वे देवी माँ के मंदिर के प्रसाद का फूल चाहती है। इसी कारण सुखिया के पिता मंदिर से देवी मां के प्रसाद का फूल लाकर अपनी बेटी की इच्छा पूरी करनी चाहते थे ताकि सुखिया शायद बच जाए।

◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌

Similar questions