Q4आपके विद्यालय में खेल कूद के सामान की कमी है इस ओर ध्यान आकर्षित करते
हुए
अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखिए
Answers
αиѕωєя ✑
────────────────────────
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
रा०व०मा० बाल विद्यालय,
वाई ब्लॉक मंगोलपुरी, दिल्ली।
15 मार्च, 20XX
विषय - खेलों का नया सामान मँगवाने के संबंध में l
महोदय,
विनम्र निवेदन यह है कि मैं इस विद्यालय की दसवीं कक्षा का छात्र एवं क्रिकेट टीम का कप्तान हूँ। यहाँ शिक्षण एवं पठन-पाठन की व्यवस्था बहुत अच्छी हैं। विद्यालय का शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम इसका प्रमाण है। यहाँ खेल-कूद का मैदान भी विशाल है, परंतु खेल संबंधी सामान का घोर अभाव है। यहाँ तीन-चार वर्षों से खेलों का नया सामान नहीं खरीदा गया है, जिसमें खिलाड़ी छात्रों को फटी-पुरानी गेंद, फुटबॉल और टूटे बल्ले से अभ्यास करने के लिए विवश होना पड़ता है। इस कारण हमारी तैयारी आधी-अधूरी रह जाती है और हम अपने से कमजोर टीमों से भी हार जाते हैं। मैं निश्चित रूप से कह सकता हूँ कि हमारे खिलाड़ी छात्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है। खेल संबंधी सुविधाएँ मिलते ही वे विद्यालय का नाम रोशन करने में कसर नहीं छोड़ेंगे।
अतः आपसे प्रार्थना है कि हम छात्रों के विद्यालय में विभिन्न खेलों के नए सामान; जैसे-गेंद, बैट, फुटबॉल, वालीबाल, रैकेट, जाली आदि खरीदने की कृपा करें ताकि हम छात्र खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर सकें।
सधन्यवाद,
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
प्रत्यूष कुमार,
कप्तान क्रिकेट टीम (विद्यालय) l
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
Mark as brainliest ✔