Hindi, asked by basheerunnisar, 7 months ago

Q5. आश्विन महीने के बादलों की क्या विशेषता होती है?​

Answers

Answered by shishir303
6

O आश्विन महीने के बादलों की क्या विशेषता होती है?​

आश्विन मास के बादलों की विशेषता यह होती है कि यह बादल केवल गरजते हैं। वह बरसते नहीं हैं, यह बादल खाली होते हैं और केवल गरजना ही जानते हैं।

रहीम अपने दोहे में कहते हैं, कि...

थोथे बादर क्वार के, ज्यों ‘रहीम’ घहरात ।

धनी पुरुष निर्धन भये, करैं पाछिली बात ॥

अर्थात क्वार यानि आश्विन मास के बाद एकदम थोथे यानि खोखले होतें हैं। ये बरसात नही करते हैं। उसी प्रकार धनी व्यक्ति यदि किसी कारणवश निर्धन भी हो जाये तो भी वो अपनी पूर्व अमीरी का बखान करता रहता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by kalpananegichauhan
1

Answer:

gdhiinruo uvgukjfrtyuuuuuyyyyyuu

Similar questions