Hindi, asked by bindosonkar, 2 months ago

Q6. निम्नलिखित पुनरावृत शब्दों का वाक्य में प्रयोग कीजिए-
बातों-बातों में, रह-रहकर, लाल-लाल, सुबह-सुबह, रातों-रात, घड़ी-घड़ी। ।​

Answers

Answered by sharmaaruna058
14

Answer:

अपनी दोस्त से बातों बातों में मैं सब्जी लेना भूल गया

घर में रह रह कर मैं बोर हो गया हूं

यह लाल लाल टमाटर बहुत अच्छा है

सुबह सुबह योगा करना सेहत के लिए सेहतमंद है

पड़ोसियों के घर में रातों-रात चोरी हो गई

मैं अपनी बहन का घड़ी घड़ी इंतजार करता रहा

Answered by netikasharma1234
4

Answer:

बातों बातों में - कविता से बात करते समय मुझसे रहा नहीं गया और मैंने बातों बातों में ही कह दिया कि तुम आज बेहद सुंदर लग रही हो

रह रहकर - अपनी मां के साथ रह-रहकर मुझे घर का सारा काम आ गया

लाल लाल - तुम्हारी यह लाल लाल चूड़ियां तो बड़ी ही प्यारी है, कहां से लाई हो?

सुबह सुबह - सुबह सुबह उठकर मैंने देखा कि मेरी पालतू कबूतरी ने दो अंडे दे रखे हैं

रातों रात - हमारे पड़ोसियों के घर में रातों-रात चोरी हो गई

घड़ी घड़ी - यह मौसम भी क्या चीज है, घड़ी घड़ी अपना रंग बदलता है!

Similar questions