Hindi, asked by kumaritannujapal, 19 days ago

- Q9. साध Q10. गृहकार्य में शिथिलता देखकर पिता-पुत्र के बीच हुए संवाद को लगभग 50 शब्दों में लिखिए

Answers

Answered by ramsinghmasram4
11

Answer:

पिता: किशोर तुम्हारी पढ़ाई कैसी चल रही है?

किशोर: जी पिताजी अच्छी चल रही है।

पिता: तुम्हें पता है ना कि यह साल तुम्हारे लिए कितना अहम है।

किशोर: जी पिताजी।

पिता: इस बात को ध्यान रखना। यदि किसी बड़े विश्वविद्यालय स्नातक करना चाहते हो तो 12वीं में तुम्हें बहुत ही अच्छे अंक लाने होंगे।

किशोर: जी पिताजी, यही सोच कर मैंने अपनी पढ़ाई के लिए दिन रात एक कर रखे हैं। जिससे मेरिट सूची में मेरा नाम आ जाए।

पिता: हां, मेरिट सूची के बाद भी एक परीक्षा होगी जिसमें उत्तीर्ण होने के बाद ही तुम्हें विश्वविद्यालय में प्रवेश मिलेगा।

किशोर: जी पिताजी। यही सोच कर मैं अपनी पढ़ाई कर रहा हूं।

पिता: अच्छे से अपनी पढ़ाई करोगे तो तुम्हें कहीं मात नहीं खानी पड़ेगी।

किशोर: जी पिता जी।

पिता: कभी भी तुम्हें लगे कि तुम्हें कुछ समझने में दिक्कत हो रही है तो उसे रटना मत शुरू कर देना। मुझे बताना मैं हर प्रकार से तुम्हारी सहायता करूंगा।

किशोर: जी पिताजी। आपने बचपन से ही मेरी पढ़ाई में इतनी सहायता की है और मुझे इतनी अच्छी तरह से पढ़ाते आए हैं की उसी कारण से आज मैं इतनी मेहनत कर पा रहा हूं।

Similar questions