Hindi, asked by navyamodi818, 10 months ago

Quarantine (दूसरों से कुछ समय के लिए अलग रहना) में अपने परिवार के साथ
रहते हुए क्या-क्या रचनात्मक करा व सीखा कहानी , कविता या चित्रकला द्वारा प्रदर्शित
करिए।

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

बीती 24 अप्रैल को जब मुकुल गर्ग के 57 वर्षीय चाचा को बुख़ार आया तो उन्हें कोई ख़ास चिंता नहीं हुई.

इसके 48 घंटे के अंदर 17 लोगों वाले इस परिवार में दो अन्य लोग भी बीमार पड़ गए.

कुछ समय बाद बीमार लोगों के शरीर का तापमान बढ़ने लगा और गले में ख़राश जैसे लक्षण सामने आने लगे.

मुकुल गर्ग ने शुरुआत में सोचा कि ये मौसमी बुख़ार हो सकता है क्योंकि वे ये मानने को तैयार ही नहीं थे कि ये कोरोना वायरस हो सकता है.

गर्ग ने सोचा कि "घर में एक साथ पाँच - छह लोग बीमार पड़ जाते हैं, ऐसे में परेशान नहीं होना चाहिए."

Similar questions
Math, 10 months ago