QUARTERLY EXAMINATION (21 - 22) / Class 7 - Hindi
Hi, 6A. When you submit this form, the owner will see your name and email address.
Required
1
2
3
4
निम्नलिखित अपठित गद्यांश पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर चुनिए ।
मनुष्य का अपने कर्म पर अधिकार है। कर्म के अनुसार फल मिलता है। अच्छे कर्म करने वालों को फल भी अच्छा मिलता है। बुरे काम का परिणाम भी बुरा होता है। कर्म करना बीज बोने के समान है। जैसा बीज बोता है वैसे ही फल होता है। एक छात्र परिश्रम की राह पर चलता है, तो उसे सफलता तथा संतुष्टि का फल प्राप्त होता है। दूसरा छात्र नकल और प्रवंचना का जीवन जीता है, उसे जीवन भर चोरी, ठगी और धोखेबाजों के बीच रहना पड़ता है। दुष्ट लोगों के बीच जीना तो दंड है | अतः मनुष्य को पुण्य कर्म करते रहना चाहिए। इसी से मन को सच्चा सुख मिलता है।
मनुष्य का किस पर अधिकार है ?
(1 Point)
अपनी ज़िंदगी
अपने स्वभाव
अपने कर्म
5
बुरे काम का परिणाम कैसा होता है ?
(1 Point)
अच्छा
बुरा
अजीब
6
कर्म करना किसके समान है ?
(1 Point)
सोने के समान
बीज बोने के समान
खाने के समान
7
किस प्रकार के लोगों के बीच रहना दंड है ?
(1 Point)
ईमानदार
परिश्रमी
दुष्ट
8
मनुष्य को कौन से कर्म करने चाहिए ?
(1 Point)
पुण्य
बेकार
गलत
9
सही वर्ण विच्छेद चुनिए - रक्तदान
(1 Point)
र् + अ + क् + त् + अ + द् + आ + न् + अ
र् + अ + क् + अ + त् + अ + द् + आ + न् + अ
र् + अ + क् + त् + अ + द् + अ + न् + अ
10
सही वर्ण विच्छेद चुनिए - अस्पताल
(1 Point)
अ + स् + अ + प् + अ + त् + आ + ल् + अ
अ + स् + प् + अ + त् + आ + ल् + अ
अ + स् + अ + प् + आ + त् + आ + ल् + अ
11
ए + न् + ई + म् + इ + य् + आ = ? (वर्णों को जोड़ने पर)
(1 Point)
एनिमिया
एनीमिया
एनिमिय
12
ज् + इ + ज् +ञ् + आ + स् + आ = ? (वर्णों को जोड़ने पर)
(1 Point)
जिज्ञयास
जिज्ञासा
जीज्ञासा
13
‘सेठ’ शब्द का सही स्त्रीलिंग चुनिए I
(1 Point)
सेठी
सेठानी
सेठाने
14
‘मोर’ शब्द का सही स्त्रीलिंग चुनिए I
(1 Point)
मोरनी
मोरना
मोर
15
‘पंडित’ शब्द का सही स्त्रीलिंग चुनिए I
(1 Point)
पंडिति
पंडिताइन
पंडिताई
16
‘अभिमानी’ शब्द का सही स्त्रीलिंग चुनिए I
(1 Point)
अभिमानीनी
अभिमानिनी
अभिमान
17
‘रचना’ शब्द का सही बहुवचन चुनिए I
(1 Point)
रचनाओं
रचनाएँ
रचने
18
‘किताब’ शब्द का सही बहुवचन चुनिए I
(1 Point)
किताबें
किताबों
किताब
19
‘घोड़ा’ शब्द का सही बहुवचन चुनिए I
(1 Point)
घोड़े
घोड़ों
घोड़ाएँ
20
‘अलमारी’ शब्द का सही बहुवचन चुनिए I
(1 Point)
अलमारियाँ
अलमरे
अलमारों
21
सही भिन्नार्थक शब्द चुनिए – कुल /कूल
(1 Point)
परिवार / किनारा
कंजूस / तलवार
दिवस / गरीब
22
सही भिन्नार्थक शब्द चुनिए – कपट / कपाट
(1 Point)
कंजूस / तलवार
धोखा / दरवाजा
खाकर छोड़ा हुआ / असत्य
23
अनेक के लिए एक शब्द चुनिए – जो वेतन लिए बिना काम करे
(1 Point)
अवसरवादी
खग
अवैतनिक
24
अनेक के लिए एक शब्द चुनिए- जो अचानक हो गया हो
(1 Point)
आकस्मिक
अवैतनिक
नभचर
25
वे +से = ________
(1 Point)
उनसे
उससे
उसे
26
वह + को = _________
(1 Point)
उसको
उनको
उनके लिए
27
‘उनका आँसू निकल गया |’ का सही शुद्ध वाक्य चुनिए :
(1 Point)
उनकी आँसू निकल गया |
उनके आँसू निकल पड़े |
उनका आँसू निकल गए |
28
‘रेखा और सुप्रिया जा रहे थे I’ का सही शुद्ध वाक्य चुनिए :
(1 Point)
रेखा और सुप्रिया जा रहा था |
रेखा और सुप्रिया जा रही थी |
रेखा और सुप्रिया जाते थे |
29
निम्नलिखित पठित गद्यांश पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर चुनिए ।
दिव्या अनिल की छोटी बहन है। यों तो वह शुरू से ही कमज़ोर है, लेकिन इधर कुछ दिनों से उसे हर समय थकान महसूस होती रहती है। मन किसी काम में नहीं लगता, भूख भी पहले से कम हो गई है। अस्पताल में उसे डॉक्टर ने देखा तो कहा, "लगता है, दिव्या के शरीर में रक्त की कमी हो गई है। जाँच कराकर देखते हैं।" यह कहकर उन्होंने दिव्या को रक्त की जाँच के लिए पास के एक कमरे में भेज दिया। वहाँ अनिल को अपनी ही जान - पहचान की डॉक्टर दीदी दिखाई दीं।
डॉक्टर दीदी ने कहा, “कहो अनिल, कैसे आना हुआ ? "
अनिल ने बताया कि डॉक्टर ने दिव्या को खून की जाँच के लिए आपके पास भेजा है।
इतना सुनते ही डॉक्टर दीदी ने दिव्या की उँगली से रक्त की कुछ बूँदें एक छोटी सी शीशी में डाल दीं और स्लाइड पर लगा दीं। फिर अनिल से बोलीं,“ अनिल, तुम कल अस्पताल से रिपोर्ट ले जाना।'
'रक्त और हमारा शरीर' पाठ के लेखक इनमें से कौन हैं ?
(1 Point)
शिव प्रसाद सिंह
भगवती प्रसाद वाजपेयी
यतीश अग्रवाल
30
अनिल की छोटी बहन कौन है ?
(1 Point)
शिल्पा
गीता
दिव्या
31
दिव्या अनिल के साथ अस्पताल क्यों गई?
(1 Point)
थकान महसूस होने से
भूख कम लगने से
उपर्युक्त सभी
32
डॉक्टर ने इलाज से पहले क्या कराना चाहा ?
(1 Point)
वजन लेना
खून की जाँच कराना
एक्स-रे कराना
33
डॉक्टर ने रिपोर्ट के लिए उसे कब बुलाया?
(1 Point)
अगले दिन
पाँच दिन बाद
एक सप्ताह बाद
Answers
Answered by
0
Answer:
मनुष्य का अपने काम पर अधिकार है
बुरे काम का परिणाम बुरा होता है
काम करना बीज बोने के समान है
Similar questions