Biology, asked by dk7110088, 20 days ago

Que, Angiosperm के 5 लक्षण बताइए ।

Que 2, angiosperms life cycle को रेखांकित कर समझाइए।

Que 3, double fertilization किसे कहते है?

Que 4, angiosperm के आर्थिक महत्त्व

बताइए।​

Answers

Answered by brundag
0

Answer:

Double fertilization is a complex fertilization mechanism of flowering plants. This process involves the joining of a female gametophyte with two male gametes. It begins when a pollen grain adheres to the stigma of the carpel, the female reproductive structure of a flower.

अनावृतबीजी या विवृतबीज (gymnosperm, जिम्नोस्पर्म, अर्थ: नग्न बीज) ऐसे पौधों और वृक्षों को कहा जाता है जिनके बीज फूलों में पनपने और फलों में बंद होने की बजाए छोटी टहनियों या शंकुओं में खुली ('नग्न') अवस्था में होते हैं। यह दशा 'आवृतबीजी' (angiosperm, ऐंजियोस्पर्म) वनस्पतियों से विपरीत होती है जिनपर फूल आते हैं (जिस कारणवश उन्हें 'फूलदार' या 'सपुष्पक' भी कहा जाता है) और जिनके बीज अक्सर फलों के अन्दर सुरक्षित होकर पनपते हैं। अनावृतबीजी वृक्षों का सबसे बड़ा उदाहरण कोणधारी हैं, जिनकी श्रेणी में चीड़ (पाइन), तालिसपत्र (यू), प्रसरल (स्प्रूस), सनोबर (फ़र) और देवदार (सीडर) शामिल हैं।[1]साइकस की पौध आंध्रप्रदेश व पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर में तैयार की जाती है। इसका बड़ा तना लोगों का ध्यान खींचता है। वर्ष में एक बार इस पर नई पत्तियां आती हैं। इसमें गोबर की खाद डाली जाती है। इसका तना काले रंग का होता है। साइकस के पौधे की कीमत उसकी उम्र के साथ बढ़ती है।

Angiosperm - साइकस (Cycas) के तनों से मण्ड (starch) निकालकर खाने वाला साबूदाना (sago) का निर्माण किया जाता है। साइकस के बीज अण्डमान द्वीप के जनजातियों द्वारा खाए जाते हैं। पाइनस से प्राप्त होने वाला चिलगोजा भी खाने के काम आता है।

Similar questions