Question 1:
बालिका मैना ने सेनापति 'हे' को कौन-कौन से तर्क देकर महल की रक्षा के लिए प्रेरित किया?
Class 9 NCERT Hindi Kshitij Chapter नाना साहब की पुत्री देवी मैना को भस्म कर दिया गया
Answers
Answered by
126
‘नाना साहब की पुत्री देवी मैना को भस्म कर दिया गया’ चपला देवी द्वारा रचित रिपोर्ताज है ,जिसमें लेखिका ने सन १८५८ की क्रांति के नेता धुंधपंत नाना साहब की पुत्री मैना को अंग्रेजों द्वारा जलाकर मार डालने की घटना का हृदयस्पर्शी वर्णन किया गया है। बालिका मैना के बलिदान की कहानी हमारे लिए गौरव की बात है ऐसी गौरवशाली एवं विस्तृत परंपरा से युवा पीढ़ी को परिचित कराने के उद्देश्य से इस रचना को प्रस्तुत किया गया है।
उत्तर :-
मैना सेनापति ‘हे’ को कहती है कि जिन लोगों ने आपके खिलाफ शस्त्र उठाए थे दोषी तो वो लोग थे। इस जड़ पदार्थ मकान ने आपका कोई अपराध नहीं किया इसलिए इस मकान की रक्षा कीजिए। वह उन्हें अपने और उनकी पुत्री मेरी के साथ अपने प्रेम संबंधों की याद दिलाती है और कहती है कि वह मेरी की मृत्यु से बहुत दुखी हुई थी। उसने मेरी की यादगार के रूप में उसका एक पत्र भी संभाल कर रखा हुआ था। उसने जनरल 'हे’ को उनके घर आने जाने तथा उसके परिवार के संबंधों की याद दिलाकर भी मकान की रक्षा के लिए प्रेरित किया।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
उत्तर :-
मैना सेनापति ‘हे’ को कहती है कि जिन लोगों ने आपके खिलाफ शस्त्र उठाए थे दोषी तो वो लोग थे। इस जड़ पदार्थ मकान ने आपका कोई अपराध नहीं किया इसलिए इस मकान की रक्षा कीजिए। वह उन्हें अपने और उनकी पुत्री मेरी के साथ अपने प्रेम संबंधों की याद दिलाती है और कहती है कि वह मेरी की मृत्यु से बहुत दुखी हुई थी। उसने मेरी की यादगार के रूप में उसका एक पत्र भी संभाल कर रखा हुआ था। उसने जनरल 'हे’ को उनके घर आने जाने तथा उसके परिवार के संबंधों की याद दिलाकर भी मकान की रक्षा के लिए प्रेरित किया।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
Answered by
20
Explanation:
बालिका मैना ने अपने पिता के महल को बजाने का हर संभव प्रयास किया उसने अंग्रेज सेनापति' हे 'के सम्मुख कई तर्क दिए जिससे महल की रक्षा हो सके मैना ने तर्क दिया कि महल को गिराने से सेनापति की किसी उद्देश्य की पूर्ति ना हो सकेगी !
Similar questions