Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

Question 1:
ब्रजभूमि के प्रति कवि का प्रेम किन-किन रूपों में अभिव्यक्त हुआ है?
Class 9 NCERT Hindi Kshitij Chapter सवैये

Answers

Answered by nikitasingh79
397
रसखान कृष्ण भक्ति काव्य के सुप्रसिद्ध कवि है। ‘सवैये’ में कृष्ण भक्त रसखान श्री कृष्ण भूमि के प्रति समर्पण का भाव व्यक्त करते हुए कहते हैं कि यदि मैं मनुष्य रूप में जन्म लूं तो मैं ब्रजक्षेत्र के गोकुल गांव में ग्वालों के बीच जन्म लूं। कवि ने श्री कृष्ण के प्रति अपने अनन्य प्रेम को प्रकट किया है ।वे हर अवस्था में अपने ब्रजक्षेत्र और अपने इष्ट को प्राप्त करना चाहते हैं।

उत्तर :-
ब्रजभूमि के प्रति कवि का अगाध प्रेम है। वह हर जन्म में ब्रजक्षेत्र में ही रहना चाहते हैं ।इस जन्म में तो ब्रजभूमि से जुड़ा ही हुआ है और चाहता है कि उसे अगले जन्म में चाहे कोई भी जीवन मिले बार-बार ब्रज में ही आए। यदि वह मनुष्य का जीवन प्राप्त करें तो वह ब्रजक्षेत्र के गोकुल गांव के ग्वालों में रहे। यदि वह पशु की योनि प्राप्त करें तो नंद बाबा के गउओं के साथ मिलकर चरनेवाली गाय बने। यदि वह निर्जीव पत्थर भी बने तो उस गोवर्धन पर्वत पर ही स्थान पाए जिसे श्री कृष्ण ने इंद्र के अभिमान को भंग करने के लिए उठा लिया था। यदि वह पक्षी के रूप में जन्म ले तो वह यमुना किनारे कदम की शाखाओं पर ही बसेरा करें।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।

secretsinger: Tttttttttttttttttttttttaaaaaaaaaaaaaaaaaaaawwnnnnnnnnnnnnnnnnnnnnkkkkkkkkkkkkkkkkkkk yyyyyyyyyyyyyyooooooooooooouuuuuuuuuuuuuuuu
secretsinger: thanks
Answered by Brainlyaccount
190
लेखक= रसखान


जीवन परिचय !!




रसखान का जन्म सन 1548 में हुआ माना जाता है उनका मूल नाम सैयद इब्राहिम था और वह दिल्ली के आसपास के रहने वाले थे कृष्ण भक्ति ने उन्हें ऐसा मुक मुक्त कर दिया कि गोस्वामी विट्ठलनाथ दीक्षा ली और बंजर भूमि में जा बसे सन् 1628 के लगभग उनकी मृत्यु हो गई.

सुजान रसखान और प्रेमवाटिका उनकी उपलब्धि कृतियां है रसखान रचनावली के नाम से उनकी रचनाओं का संग्रह मिलता है प्रमुख कृष्ण भक्त कवि रसखान की अनुरक्ति न केवल कृष्ण के प्रति प्रकट हुई है बल्कि कृष्ण भूमि के प्रति भी उनका अनन्य अनुराग व्यक्त हुआ है उनके काव्य में कृष्ण की रूप माधुरी, राधा कृष्ण की प्रेम लीला का मनोहर वर्णन मिलता है वह अपनी प्रेम की तन्मयता भाव वृहलता और आसक्ति के उल्लास के लिए जितने प्रसिद्ध हैं उतने ही अपनी भाषा की मामिकता का शब्द चयन तथा व्यंजक शैली के लिए उनके यहां बंजर भाषा का अर्थशास्त्र और मनोरम प्रयोग मिलता है जिसमें जरा भी शब्दाडंबर नहीं है




Question 1. बंजर भूमि के प्रति कवि का प्रेम किन-किन रूपों में अभिव्यक्त हुआ है,?



Answer 1. कवि की इच्छा है कि यदि वह मनुष्य का जन्म पाए तो गोकुल का निवासी हो पशु बने तो नंद की गायों के बीच में चरे यदि पत्थर हो तो कृष्ण द्वारा उठाए गोवर्धन पर्वत का और यदि पक्षी का जन्म पाए तो उस की अभिलाषा यमुना के तट पर स्थित कदम की डाल पर बसेरा करने की है जिसके नीचे कृष्ण बंसी वादन करते हैं






ऐसा है यह आपकी मदद करेगा **




Similar questions