Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

Question 1:
हरिशंकर परसाई ने प्रेमचंद का जो शब्दचित्र हमारे सामने प्रस्तुत किया है उससे प्रेमचंद के व्यक्तित्व की कौन-कौन सी विशेषताएँ उभरकर आती हैं?
Class 9 NCERT Hindi Kshitij Chapter प्रेमचंद के फटे जूते

Answers

Answered by nikitasingh79
342
‘प्रेमचंद के फटे जूते’ लेखक हरिशंकर परसाई द्वारा रचित एक व्यंग रचना है। इसमें लेखक ने प्रेमचंद के फटे हुए जूते एवं उनके साधारण कपड़े जिसमें वे फोटो खिंचवाने भी चले जाते हैं, का वर्णन किया है। लेखक ने प्रेमचंद की सादगी का वर्णन करते हुए समाज में फैली दिखावे की परंपरा पर व्यंग किया है।

उत्तर :-
हरिशंकर परसाई ने प्रेमचंद का व्यक्तित्व हमारे सामने प्रस्तुत किया है उससे यह बात उभरकर सामने आई है कि प्रेमचंद एक सीधे-साधे व्यक्ति थे । वे धोती-कुर्ता कुर्ता पहनते थे। वे सिर पर मोटे कपड़े की टोपी और पैरों में केनवस का साधारण जूता पहनते थे। वे अपनी वेशभूषा पर विशेष ध्यान नहीं देते थे। उन्हें इस बात की बिल्कुल चिंता नहीं रहती थी कि लोग क्या कहेंगे। फटे जूते से उंगली बाहर निकली होने पर भी उन्हें किसी प्रकार की शर्म का अनुभव नहीं होता था।

उनके व्यक्तित्व के बारे में निम्न बातों का पता चलता है :
•वे सदैव कार्य करते रहते थे।
•वे आशावादी एवं स्वयं पर यकीन रखने वाले व्यक्ति थे।
•वे मुसीबतों से घबराते नहीं थे और वे समझौतावादी नहीं थे।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Answered by aniketkumarpra15
51

Explanation:

आई होप ईट्स हैल्प यू..........

Attachments:
Similar questions