Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

Question 1:
किस घटना ने सालिम अली के जीवन की दिशा को बदल दिया और उन्हें पक्षी प्रेमी बना दिया?

Answers

Answered by nikitasingh79
943
जाबिर हुसैन द्वारा रचित पाठ ‘सांवले सपनों की याद’ प्रसिद्ध पक्षी विज्ञानी सलीम अली से संबंधित संस्मरण है। इसमें लेखक ने सलीम अली की मृत्यु से उत्पन्न अपनी भावनाओं को दर्शाया है। वह उस वन पक्षी के समान प्रकृति में विलीन होने जा रहे हैं जो अपने जीवन का अंतिम गीत गाकर सदा के लिए खामोश हो गया हो।

उत्तर :-
बचपन में सलीम अली एयर गन से खेला करते थे। एक दिन उनके एयर गन से निकली गोली से एक नीले कंठ वाली गौरैया घायल होकर गिर पड़ी। इस घायल गौरैया की बुरी दशा देखकर सलीम अली को बहुत दुख हुआ। उन्होंने एयर गन न चलाने का फैसला किया और पक्षियों की सेवा करने का निश्चय किया। इस प्रकार एक घायल गौरैया ने उनके जीवन की दिशा को बदल दिया और वे पक्षी- प्रेमी बन गए।


आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।

Answered by harish1977kohli
41

Answer:

Explanation:

pls mark me brainlieast

Attachments:
Similar questions