Hindi, asked by s15908anitin02805, 8 months ago

Question 1:
"खिचड़ी में अइसन जाड़ा हम पहिले कब्बो ना देखनी।"
यहाँ तुम 'खिचड़ी' से क्या मतलब निकाल रही हो?​

Answers

Answered by shishir303
6

¿ "खिचड़ी में अइसन जाड़ा हम पहिले कब्बो ना देखनी।"

यहाँ तुम 'खिचड़ी' से क्या मतलब निकाल रही हो?​

➲ यहाँ पर ‘खिचड़ी’ से मतलब ‘मकर संक्रांति’ के पर्व से है।

✎... ‘खिचड़ी’ का संबंध सीधे तौर पर मकर संक्रांति के पर्व से है। मंकर संक्रांति का पर्व पूरे भारत अलग-अलग नामों से बेहद उल्लास से मनाया जाता है। उत्तर भारत के कुछ क्षेत्रों में इस पर्व को खिचड़ी के नाम से ही जाना जाता है।  मकर संक्रांति के पर्व के दिन खिचड़ी बनाकर खाई जाती है। इस कारण इसका मंकर संक्रांति का संबंध खिचड़ी से है। ये त्योहार जनवरी मास में मनाया जाता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions