Math, asked by goryansaab210, 8 months ago

Question 1:
"मेखलाकार पर्वत अपार अपने सहस्त्र दृग सुमन फाड़, अवलोक रहा था बार-बार नीचे जल में निज महाकार।" इसमें कौन-सा अलंकार है
0 उपमा
रूपक
० उत्प्रेक्षा
यमक​

Answers

Answered by shishir303
2

सही जवाब है, विकल्प...

O रूपक अलंकार

स्पष्टीकरण:

"मेखलाकार पर्वत अपार अपने सहस्त्र दृग सुमन फाड़, अवलोक रहा था बार-बार नीचे जल में निज महाकार।"

इन पंक्तियों में रूपक अलंकार है। ‘रूपक अलंकार’ की परिभाषा के अनुसार जब गुणों की समानता के कारण ‘उपमेय’ को ही ’उपमान’ बना दिया जाये अर्थात उनमें भिन्नता न हो तो वहाँ पर ‘रूपक अलंकार’ होगा। यहाँ पर सुमन यानि फूलों को दृग यानि आँखों की तरह प्रस्तुत किया गया है, और आँखों और फूलों के बीच के भेद को मिटा दिया गया है, इसलिये यहाँ पर रूपक अलंकार होगा।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡  

अलंकार से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

 

दुख हैं जीवन तरु के फूल में कौन सा अलंकार है?  

brainly.in/question/13635187  

═══════════════════════════════════════════  

सखि सोहत गोपाल के, उर गुंजन की माल।  

बाहिर लसति मानो पिए दावानल की ज्वाल।।  

कौन सा अलंकार है ?  

brainly.in/question/10504474  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by shailajavyas
2

Answer:

"मेखलाकार पर्वत अपार अपने सहस्त्र दृग सुमन फाड़, अवलोक रहा था बार-बार नीचे जल में निज महाकार।" इसमें रूपक अलंकार है |

उपमेय पर उपमान का आरोप या उपमान और उपमेय का अभेद ही रूपक है |

इसके लिए तीन बातों का होना आवश्यक हैं |-

(क) उपमेय को उपमान का रूप देना ;

ख़) वाचक पद का लोप ;

ग) उपमेय का भी साथ -साथ वर्णन |

यहाँ  दृग सुमन में दृग उपमेय है और सुमन जो उपमान है का आरोप हुआ है और वाचक पद नहीं आया है |

Similar questions