"Question 1 निकोबार द्वीप समूह के विभक्त होने के बारे में निकोबारियों का क्या विश्वास है?
Class 10 - Hindi - तताँरा-वामीरो कथा Page 84"
Answers
Answered by
292
निकोबारी इस द्वीपसमूह के विभक्त होने का कारण एक प्रेम कथा को मानते हैं। यह कथा तताँरा वामीरो की है। तताँरा पासा गांव का रहने वाला सुंदर नवयुवक था। वह साहसी नेक और मददगार था। वामीरो समीप के गांव लपाती की रहने वाली थी। दोनों एक दूसरे से प्रेम करने लगे, किंतु गांव की परंपरा के अनुसार उनका विवाह नहीं हो सका। एक दिन तताँरा और वामीरो को लोगों ने भला बुरा कहा। वामीरो ज़ोर ज़ोर से रोने लगी। तताँरा इसे सहन नहीं कर सका। उसने क्रोध में आकर अपनी तलवार को धरती में गाड़ दिया और पूरी शक्ति से अपनी ओर खींचता चला गया। उसने जहां जहां से तलवार से काटा वह सारा हिस्सा अलग होता चला गया। इस प्रकार निकोबार द्वीपसमूह दो टुकड़ों में विभक्त हो गया।
===========================================================
Hope this will help you....
===========================================================
Hope this will help you....
Answered by
153
निकोबारियों का विश्वास था कि पहले अडंमान निकोबार दोनों एक ही द्वीप थे। इनके दो होने के पीछे तताँरा-वामीरो की लोक कथा प्रचलित है। ये दोनों प्रेम करते थे। दोनों एक गाँव के नहीं थे। इसलिए रीति अनुसार विवाह नहीं हो सकता था । रूढ़ियों में जकड़ा होने के कारण वह कुछ कर भी नहीं सकता था। उसे अत्यधिक क्रोध आया और उसने क्रोध में अपनी तलवार धरती में गाड़ दी और उसे खींचते खींचते वह दूर भागता चला गया। इससे ज़मीन दो भागों में बँट गई - एक निकोबार और दूसरा अंडमान।
Similar questions