"Question 1 निम्नलिखित प्रश्न के उत्तर (25-30 शब्दों में) लिखिए - अरब में लशकर को नूह के नाम से क्यों याद करते हैं?
Class 10 - Hindi - अब कहाँ दूसरे के दुख से ... Page 114"
Answers
Answered by
26
नहू एक पैगंबर था जिस का असली नाम लशकर था। सारी उम्र रोते रहने के कारण ही उसे नहू के नाम से याद किया जाता है। उन्होंने एक बार एक जख्मी कुत्ते को दुत्कार दिया। कुत्ते ने उन्हें कहा कि वह ईश्वर की मर्जी से कुत्ता बना है और वही सबका मालिक है। इसलिए बात को याद करके नहू सारा जीवन रोते रहे और अपनी गलती पर पछताते रहे।
================================================================================================================================
Hope this will help you...
================================================================================================================================
Hope this will help you...
Answered by
0
Answer:
अरब में लशकर को नूह नाम से याद करने का कारण यह है क्योंकि वे हमेशा दूसरों के दुःख में दुखी रहते थे। एक बार उन्होंने एक जख्मी कुत्ते को दुत्कार दिया था और इसी कारण वे उम्र-भर रोते रहे थे। नूह को पैगम्बर या ईश्वर का दूत भी कहा गया है। उनके मन में करूणा होती थी।
mark as brainliest
Similar questions