Question 1
निम्रलिखित मुद्दों की सहायता से राष्ट्रीय एकता में प्रत्येक भारतीय का योगदान' विषय पर 70-80 शब्दों में एक अनुच्छेद लिखिए।
एकता का महत्व
बाधा डालने वाले कारण
सकारात्मक प्रयास
Answers
Answered by
1
Answer:
'राष्ट्रीय एकता में प्रत्येक भारतीय का योगदान'
एकता का महत्व
एकता हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है । एकजुट होकर काम करने से न केवल एक व्यक्ति , परिवार, मोहल्ले , शहर या राज्य ही नहीं बल्कि पूरे देश का विकास होता है और यदि एक देश विकसित है तो उसका एकमात्र और सबसे महत्वपूर्ण कारण उस देश की राष्ट्रीय एकता है।
बाधा डालने वालें कारण
एकता में बाधक बनने वाले सबसे बड़े कारक है स्वार्थी , लालची व मतलबी इंसान जिन्हें न अपनों की परवाह होती है और न ही किसी अन्य व्यक्ति की । ऐसे व्यक्ति केवल अपने लिए ही सोचते हैं।
सकारात्मक प्रयास
राष्ट्रीय विकास में योगदान करने के लिए सबसे बड़ा प्रयास यही है कि किसी को भी अपने से कम न समझे समान रूप से मिलकर सबकी सहमति से कार्य करें । निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करें।
Similar questions