Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

"Question 1 रचना की दृष्टि से वाक्य तीन प्रकार के होते हैं − सरल वाक्य − सरल वाक्य में कर्ता, कर्म, पूरक, क्रिया और क्रिया विशेषण घटकों या इनमें से कुछ घटकों का योग होता है। स्वतंत्र रूप से प्रयुक्त होने वाला उपवाक्य ही सरल वाक्य है। उदाहरण −लोग टोलियाँ बनाकर मैदान में घूमने लगे। संयुक्त वाक्य − जिस वाक्य में दो या दो से अधिक स्वतंत्र या मुख्य उपवाक्य समानाधिकरण योजक से जुड़े हों, वह संयुक्त वाक्य कहलाता है। योजक शब्द − और, परंतु, इसलिए आदि। उदाहरण −मोनुमेंट के नीचे झंडा फहराया जाएगा और स्वतंत्रता की प्रतिज्ञा पढ़ी जाएगी। मिश्र वाक्य − वह वाक्य जिसमें एक प्रधान उपवाक्य हो और एक या अधिक आश्रित उपवाक्य हों, मिश्र वाक्य कहलाता है। उदाहरण −जब अविनाश बाबू ने झंडा गाड़ा तब पुलिस ने उनको पकड़ लिया। निम्नलिखित वाक्यों को सरल वाक्यों में बदलिए − I. (क) दो सौ आदमियों का जुलूस लालबाज़ार गया और वहाँ पर गिरफ़्तार हो गया। (ख) मैदान में हज़ारों आदमियों की भीड़ होने लगी और लोग टोलियाँ बना-बनाकर मैदान में घूमने लगे। (ग) सुभाष बाबू को पकड़ लिया गया और गाड़ी में बैठाकर लालबाज़ार लॉकअप भेज दिया गया। II . 'बड़े भाई साहब' पाठ में से भी दो-दो सरल, संयुक्त और मिश्र वाक्य छाँटकर लिखिए।

Class 10 - Hindi - डायरी का एक पन्ना Page 74"

Answers

Answered by nikitasingh79
28
I
क)200 आदमियों को जुलूस लाल बाजार जाकर गिरफ्तार हो गया।


ख)मैदान में हजारों आदमियों की भीड़ टोलियां बना-बनाकर घूमने लगी।


ग)सुभाष बाबू को पकड़कर गाड़ी में बैठाकर लाल बाजार लॉकअप में भेज दिया गया।




II

सरल वाक्य:१.वह स्वभाव से बड़े अध्ययनशील थे।२.मेरा जी पढ़ने में बिल्कुल न लगता था।


संयुक्त वाक्य:१.हमेशा यही सवाल, इसी ध्वनि में हमेशा पूछा जाता था इसका जवाब मेरे पास केवल मौन था।

२.घंटे 2 घंटे के बाद निराशा के बादल फट जाते और मैं इरादा करता कि आगे से खूब जी लगाकर करूंगा।


मिश्र वाक्य:

१ मगर टाइम टेबल बना लेना एक बात है, उस पर अमल करना दूसरी बात।

२.एक दिन जब मैं भोर का सारा समय गुल्ली डंडे की भेंट करके ठीक भोजन के समय लौटा, तो भाई साहब ने मानो तलवार खींच ली।


====================================================================================================================

Hope this will help you…
Similar questions