Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

"Question 1 स्वतंत्र होने की लड़ाई कठपुतलियों ने कैसे लड़ी होंगी और स्वतंत्र होने के बाद स्वावलंबी होने के लिए क्या-क्या प्रयत्न किए होंगे? यदि उन्हें फिर से धागे में बाँधकर नचाने के प्रयास हुए होंगे तब उन्होंने अपनी रक्षा किस तरह के उपायों से की होगी ?

Class 7 - Hindi - कठपुतली Page 21"

Answers

Answered by nikitasingh79
108
स्वतंत्र होने की लड़ाई कठपुतलियों ने इकट्ठी होकर नाचते हुए लड़ी  होगी । उन्होंने एक दूसरे के धागे तोड़ दिए होंगे।  स्वतंत्र होने के बाद उन्होंने स्वावलंबी होने तथा अपनी रक्षा के लिए निन्नलिखित उपाय किए होंगे:


१. अपने शरीर पर धागे नहीं बांधने दिए होंगे।


२. नाचना बंद कर दिया होगा।


३. अपने मालिक का कहना न माना होगा।


==================================================================================
Hope this will help you....
Answered by Unayushraj
32

Answer:

Explanation:स्वतंत्र होने की लड़ाई कठपुतलियों ने इकट्ठी होकर नाचते हुए लड़ी  होगी । उन्होंने एक दूसरे के धागे तोड़ दिए होंगे।  स्वतंत्र होने के बाद उन्होंने स्वावलंबी होने तथा अपनी रक्षा के लिए निन्नलिखित उपाय किए होंगे:

१. अपने शरीर पर धागे नहीं बांधने दिए होंगे।

२. नाचना बंद कर दिया होगा।

३. अपने मालिक का कहना न माना होगा।

==================================================================================

Hope this will help you....

Similar questions