Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

Question 11:
बीते के बराबर, ठिगना, मुरैठा आदि सामान्य बोलचाल के शब्द हैं, लेकिन कविता में इन्हीं से सौंदर्य उभरा है और कविता सहज बन पड़ी है। कविता में आए ऐसे ही अन्य शब्दों की सूची बनाइए।
Class 9 NCERT Hindi Kshitij Chapter चंद्र गहना से लौटती बेर

Answers

Answered by nikitasingh79
7
‘चंद्र ग्रहण से लौटती बेर ‘ कविता के रचयिता कवि केदारनाथ अग्रवाल जी है। इस कविता में कवि का प्रकृति के प्रति गहन प्रेम का पता चलता है। वह चंद्र गहना नामक स्थान से लौटते हैं, तो वहां का प्राकृतिक परिवेश उन्हें बहुत आकर्षित कर लेता है। उसी प्रकृति एवं संस्कृति की एकता उन्होंने इस कविता में व्यक्त की है।

उत्तर:-
हठीली , लचीली, सयानी, फाग ,फागुन ,पोखर , लहरियां, झपाटे, उजली, चटुल, रेल की पटरी, ट्रेन का टाइम,सुग्गे , टें टें टें टें, टिरटों टिरटों, चुप्पे- चुप्पे, मेड़, खंभा, चट, जुगुल जोड़ी।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।

Mankuthemonkey01: nice Answer sis
Happygolucky1: Lol hai lol
Happygolucky1: very bd
Answered by Brainlyaccount
0
hai **

dear friend ***

here is ur answer **

-------------------------------------------------------------------------------

मेड, पोखर ,हठीली ,सयानी ,फाग, मंडप, चमककाता, खंभा, चटझपाटे ,सुगा ,जुगल ,जोड़ी, चुपके-चुपके आदि
Similar questions