Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

Question 11:
भाषा और वर्तनी का स्वरूप बदलता रहता है। इस पाठ में हिंदी गद्य का प्रारंभिक रूप व्यक्त हुआ है जो लगभग 75-80 वर्ष पहले था। इस पाठ के किसी पसंदीदा अनुच्छेद को वर्तमान मानक हिंदी रूप में लिखिए।
Class 9 NCERT Hindi Kshitij Chapter नाना साहब की पुत्री देवी मैना को भस्म कर दिया गया

Answers

Answered by nikitasingh79
13
‘नाना साहब की पुत्री देवी मैना को भस्म कर दिया गया’ चपला देवी द्वारा रचित रिपोर्ताज है ,जिसमें लेखिका ने सन १८५८ की क्रांति के नेता धुंधपंत नाना साहब की पुत्री मैना को अंग्रेजों द्वारा जलाकर मार डालने की घटना का हृदयस्पर्शी वर्णन किया गया है। बालिका मैना के बलिदान की कहानी हमारे लिए गौरव की बात है ऐसी गौरवशाली एवं विस्तृत परंपरा से युवा पीढ़ी को परिचित कराने के उद्देश्य से इस रचना को प्रस्तुत किया गया है।

उत्तर : -
पुस्तक का अंश : अपना सारा जीवन युद्ध में बिता कर अंत में वृद्धावस्था में सर टामस हे एक मामूली मराठी बालिका के सौंदर्य पर मोहित होकर अपना कर्तव्य ही भूल गए। हमारे मत से नाना के पुत्र, कन्या तथा अन्य कोई भी संबंधी जहां कहीं मिला ,मार डाला जाए।


मानक रूप :
युद्ध में अपना सारा जीवन व्यतीत कर अंत में वृद्धावस्था में सर टामस हे एक मामूली मराठी बालिका के सौंदर्य रूप पर मोहित होकर अपना कर्तव्य ही भूल गए। हमारे मत से नाना के पुत्र, कन्या तथा अन्य कोई भी संबंधी जहां कहीं मिलें ,मार डाला जाएं।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Answered by Brainlyaccount
6
hai!!







good afternoon **








dear friend ***








here is ur answer *







-----------------------------------------------------------------------------


















कानपुर में घटित हत्याकांड के बाद अंग्रेजी सैनिक दल बिठूर हो गया बिठूर में स्थित नाना साहब का राजमहल अंग्रेजी द्वारा लूट लिया गया लेकिन अंग्रेजों अधिक नुकसान नहीं कर पाए इसके बाद अंग्रेजों ने तो द्वारा नाना साहब के माल को उड़ा देना चाहता भी महाल के बरामदे में एक सुंदर बालिका आकर खड़ी हो गई यह देख कर अंग्रेजी सेना को हैरानी हुई क्योंकि माल को लूटते समय या बालिका वहां दिखाई नहीं दी थी. युद्ध में अपना सारा जीवन व्यतीत कर अंत में वृद्धावस्था मैं सर टामस है एक मामूली मराठी बालिका के सौंदर्य रूप पर मोहित होकर अपना कर्तव्य ही भूल गए हमारे मत सेना ना के पुत्र कन्या तथा अन्य कोई भी संबंधी जहां कई मिले मार डाला जाए.










I hope it's help you ***







Anonymous: Brainlyaccount please message me i want to help...Please
Similar questions