Question 11 यशोधर बाबू किसको अपना आदर्श मानते थे? पाराषANA SUSHRSSISsdabadnesda
Answers
Answered by
2
Answer:
सिल्वर वैडिंग' का प्रधान पात्र यशोधर बाबू vec delta | overline d delta रहता तो वर्तमान में हैं, परंतु जीता अतीत में है। वह अतीत को आदर्श मानता है। यशोधर को पुरानी जीवन शैली, विचार आदि अच्छे लगते हैं, वे उसका स्वप्न हैं।
Explanation:
ही
Answered by
0
यशोधर बाबू किशनदा को अपना आदर्श मानते थे।
- सिल्वर वेडिंग पाठ में मनोहर श्याम जोशी जी ने नई व पुरानी पीढ़ी के अंतराल को दर्शाया है।
- यशोधर बाबू पुराने विचारों के साधारण इंसान थे। उनके बुरे वक्त में किसान दा ने उनकी बहुत सहायता की थी इसलिए वे उन्हें अपना आदर्श मानते थे।
- उनका भरा पूरा परिवार था परन्तु फिर भी वे अकेले थे क्योंकि उन्हें आधुनिकता रास नहीं आती थी, उनके तीनों बच्चे पढ़ लिख कर सफलता प्राप्त कर चुके थे व अच्छे ओहदे पर थे।
- पैसा आने पर उनके बच्चे आधुनिक विचारों के हो गए व उनके रहन सहन का ढंग बदल गया , वक्त के साथ उनकी पत्नी भी आधुनिकता में रंग में रंग गई परन्तु वे अपने अतीत के साथ ही चलना चाहते थे।
Similar questions