Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

Question 13:
आपके विचार से स्वतंत्रता सेनानियों और अपराधियों के साथ एक-सा व्यवहार क्यों किया जाता होगा?
Class 9 NCERT Hindi Kshitij Chapter कैदी और कोकिला

Answers

Answered by nikitasingh79
177
कवि माखनलाल चतुर्वेदी ने ‘कैदी और कोकिला’ कविता के माध्यम से कवि ने तत्कालीन ब्रिटिश शासकों द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन करने वाले देशभक्तों पर किए जाने वाले अत्याचारों का वर्णन किया है। कवि ने बताया है कि स्वतंत्रता सेनानी जेल में बंद होने पर भी अपना साहस और हिम्मत नहीं खोते थे तथा महात्मा गांधी द्वारा चलाए गए अहिंसा आंदोलन में अपना पूरा योगदान देने के लिए हमेशा तत्पर रहते थे।इस कविता में कवि ने जेल में एकांत और उदास जीवन व्यतीत करते हुए कोयल से अपने हृदय की पीड़ा और असंतोष का भाव व्यक्त किया  था। कवि ने इस कविता में कैदियों को कारागार में दिए जाने वाले तरह-तरह के कष्टों और दुखों की ओर भी संकेत किया है।

उत्तर :-
ब्रिटिश सरकार में स्वतंत्रता सेनानियों को अपराधी माना जाता था और उनके साथ वैसा ही सलूक किया जाता था जैसे चोर ,डाकू और लुटेरों के साथ किया जाता था। वे स्वतंत्रता सेनानियों के साथ ऐसा इसलिए करते थे कि वे उनका मनोबल तोड़ सके। चोर, डाकू लुटेरों के द्वारा गिने चुने लोगों की ही धन संपत्ति छीनी जाती है पर स्वतंत्र सेनानी तो अंग्रेज सरकार को ही जड़ से उखाड़ देना चाहते थे।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।

Naseem888: Nice answer
Naseem888: hello
Answered by anu522
30
heya..

your ans is in pic.

hope helped.
Attachments:
Similar questions