Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

Question 13:
पाठ में आए सामासिक पद छाँटकर विग्रह कीजिए -
पूजा-पाठ पूजा और पाठ
..................... .....................
..................... .....................
..................... .....................
..................... .....................
Class 9 NCERT Hindi Kshitij Chapter मेरे बचपन के दिन

Answers

Answered by nikitasingh79
45
समास शब्द का शाब्दिक अर्थ है - संग्रह, सम्मेलन , संक्षेप ,मिश्रण  आदि।

परस्पर संबंध रखने वाले दो या दो से अधिक स्वतंत्र सार्थक पदों के संक्षिप्त रूप को समास कहते हैं।

समाज के दो पद होते हैं पूर्व पद और  उत्तर पद।

समास विग्रह :- समस्त पदों अथवा सामासिक शब्दों को पृथक करने की विधि को विग्रह कहते हैं।

समास के मुख्य रूप से चार भेद होते हैं -
१.अव्ययीभाव समास
२. तत्पुरुष समास (कर्मधारय समास और दिगु समास को तत्पुरुष समास के अंतर्गत ही शामिल किया जाता है)
३.द्वंद समास
४.बहुव्रीहि समास

उत्तर : -
१.पूजा-पाठ →  पूजा और पाठ(द्वंद समास)
२. परमधाम → परम है जो धाम(बहुव्रीहि समास)
३. दुर्गा -पूजा → दुर्गा की पूजा (तत्पुरुष)
४. छात्रावास → छात्रों का आवास (तत्पुरुष)
५. चारपाई → चार है पांव जिसके(बहुव्रीहि समास)
६. उर्दू-फ़ारसी  → उर्दू और फ़ारसी(द्वंद समास)
७. पंचतंत्र  → पाँच तंत्रो से बना है जो (दिगु समास)
८. कुल - देवी → कुल की देवी (तत्पुरुष)
९. कृपा निधान → कृपा का निधान(तत्पुरुष)
१०. कवि - सम्मेलन → कवियों का सम्मेलन(तत्पुरुष)

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Answered by baghdic
4

Answer:

such do did less sddkddodso

Similar questions