Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

Question 15:
कहानी में जगह-जगह मुहावरों का प्रयोग हुआ है। कोई पाँच मुहावरे छाँटिए और उनका वाक्यों में प्रयोग कीजिए।
Class 9 NCERT Hindi Kshitij Chapter दो बैलों की कथा

Answers

Answered by nikitasingh79
217
मुहावरे : - मुहावरे लोकमानस की चिरसंचित अनुभूतियां हैं । इनकी प्रयोग से भाषा में सजीवता आ जाती है और एक विलक्षण अर्थ ध्वनित होने लगता है।

उत्तर :-
क) गम खाना - मोहन अपने मित्र सोहन की चार बातें सुनकर भी गम खा गया क्योंकि वह उससे लड़ाई झगड़ा नहीं करना चाहता था।

ख) ईट का जवाब पत्थर से - भारतीय सेना ने शत्रु सेना के आक्रमण का जवाब ईंट का जवाब पत्थर से देकर शत्रु सेना को पराजित कर दिया।

ग) दांतों पसीना आना - गणित का प्रश्न पत्र इतना कठिन था कि इसे हल करते हुए परीक्षार्थियों को दांतो पसीना आ गया।

घ) बगले झांकना - साहूकार को देखते ही हल्कू बगले झांकने लगा।

ड़) नौ दो ग्यारह होना - पुलिस को देखते ही चोर नौ दो ग्यारह हो गए।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Answered by Anonymous
55
दों बैलो की कथा एक शिक्षाप्रद कहानी है । इसमें मुख्य नायक हीरा और मोती नाम के दों बैल है । इस कहानी के लेखक मुंशी प्रेमचंद है । ये दोनों बैल सीधे सादे लोगों का प्रतिक है ।

दोनों को बहुत सारी आपदाओं का सामना करना पड़ता है ।
पर फिर भी दोनों एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ते। दोनों अपनी आजादी के लिए संघर्ष करते है । कई सारे नैतिक मूल्यों का भी ध्यान रखते है । और अंत में दोनों अपने घर लौट आते है । इससे हमे शिक्षा मिलती है की कभी भी हार नहीं माननी चाहिए । हमेशा संघर्ष करो ।
Similar questions