Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

Question 15:
कविता में प्रयुक्त आँचलिक शब्दों की सूची बनाइए।
Class 9 NCERT Hindi Kshitij Chapter मेघ आए

Answers

Answered by nikitasingh79
16
सर्वेश्वर दयाल सक्सेना की कविता ‘मेघ आए’ प्राकृतिक सौंदर्य से युक्त कविता है। इसमें कवि ने बादलों के आने को एक मेहमान के रूप में पेश किया है। कवि ने आकाश में मेघों के आने का वर्णन की तुलना गांव में सज सवंरकर आने वाले दमाद के साथ की है। जिस प्रकार दमाद के आने पर गांव में प्रसन्नता का वातावरण उत्पन्न हो जाता है उसी प्रकार मेघा के आने पर धरती के प्राकृतिक उपादान उमंग में झूम उठते हैं।

उत्तर :-
आंचलिक शब्द → ऐसे शब्द जो किसी क्षेत्र विशेष में उपयोग किए जाते हैं आंचलिक शब्द कहलाते हैं।

आंचलिक शब्द → बन ठन, पाहुन, घागरा, जुहार, ओट, किवार, परात, अटारी, भरम, हरसाया, ठिठकी,भरके, घुंघट,।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।
Answered by vishusharma00120
0

dont know ndnxxjjcdjjcjdjjc

Similar questions