Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

Question 2:
आज की उपभोक्तावादी संस्कृति हमारे दैनिक जीवन को किस प्रकार प्रभावित कर रही है?
Class 9 NCERT Hindi Kshitij Chapter उपभोक्तावाद की संस्कृति

Answers

Answered by nikitasingh79
176
‘उपभोक्तावाद की संस्कृति ‘ पाठ के लेखक डॉ० श्याम चरण दुबे हैं। इस पाठ में लेखक ने विज्ञापनों की चमक दमक से प्रभावित होकर खरीदारी करने वालों को सचेत किया है कि इस प्रकार गुणों पर ध्यान न देकर बाहरी दिखावे से प्रभावित होकर कुछ खरीदने की आदत से समाज में दिखावे को बढ़ावा मिलेगा तथा हर जगह अशांति और विषमता फैल जाएगी। एक दूसरे को नीचा दिखाने की प्रवृत्ति बढ़ रही है।ईर्ष्या की भावना समाज में अशांति को बढ़ावा दे रही है।

उत्तर :-
आज की उपभोक्तावादी संस्कृति हमारे दैनिक जीवन को बहुत अधिक प्रभावित कर रही है। लोग अधिक से अधिक उत्पादों का आनंद लेने में सुख़ अनुभव करने लगे हैं।लोग प्रत्येक वस्तु विज्ञापनों से प्रभावित होकर खरीदते हैं । वे वस्तु के गुण- अवगुण का विचार किए बिना ही उस वस्तु के प्रचार से प्रभावित हो जाते हैं। वे बहुविज्ञापित वस्तु खरीदने में ही अपनी विशिष्टता अनुभव करते हैं। हमारी स्थिति ऐसी हो गई है कि हमारा जीवन उत्पाद को ही समर्पित हो गया है।समाज के लोगों का इस प्रकार भोग प्रदान होने के कारण नित्य प्रतिदिन हमारी संस्कृति तथा पहचान में गिरावट आ रही है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
Answered by Anonymous
49


आज की उपभोक्तावादी संस्कृत सामान्य व्यक्ति के दैनिक

जीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर रही है आज हम

विज्ञापन की चमक दमक के कारण वस्तुओं के पीछे भाग रहे

हैं हम उनकी गुणवत्ता को नहीं देखते हैं संपन्न वर्ग को छोड़

करते हुए सामान्यजन भी उसे पाने के लिए लालायित दिखाई

देता है दिन-ब-दिन परंपराओं में गिरावट आ रही है

आधुनिकता के जोड़े मानदंडों को अपना रहे हैं आधी

प्रत्याशा में अपनी वास्तविकता को खोकर दिखावे पर के

अपनाते जा रहे हैं विज्ञापन के सामान में पास कर हम उनके

पास में होते जा रहे हैं
Similar questions