Hindi, asked by Alex4254, 1 month ago

Question 2
(i) अपने छोटी बहन । छोटे भाई को अच्छे अंक लाने के लिए कठिन परिश्रम करने की सलाह देते हुए एक पत्र लगभग 100 शब्दों में लिखिए ।
या​

Answers

Answered by vaishnavichauhan90
3

कोडगु

दिनांकः 13 march 2021

प्रिय अंजली

प्यार।

मुझे कल ही तुम्हारे बोर्ड परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने का समाचार मिला। मुझे यह खबर सुनकर जिस तरह के आनंद और गर्व का अनुभव हुआ है, उसे शब्दों में अभिव्यक्त करना मुश्किल है। पूरे परिवार को तुम पर गर्व है। कठिन परिश्रम से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। प्रिय बहन! मेरी ओर से अपनी इस शानदार सफलता के लिए बधाई स्वीकार करो। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि तुम जीवन में आगे भी सफलता हासिल करो। मेरी शुभकामनाएँ तुम्हारे साथ है। तुम प्रगति के पथ पर आगे बढ़ती रहो। तुम्हारा भाई प्रकाश

सेवा में,

अंजली

देखभाल श्री रामचन्द्र अडिगा

संतेकट्टे, उडुपी – 576 105.

Similar questions