Question 2:
मूक प्राणी मनुष्य से कम संवेदनशील नहीं होते। पाठ के आधार पर स्पष्ट कीजिए।
Class 9 NCERT Hindi Kshitij Chapter एक कुत्ता और एक मैना
Answers
Answered by
44
‘एक कुत्ता और एक मैना ‘ पाठ में हजारी प्रसाद द्विवेदी ने गुरुदेव रविंद्रनाथ से संबंधित अपनी स्मृतियों को आत्मकथात्मक शैली में प्रस्तुत किया है। इस पाठ में पशु पक्षियों में मिलने वाले प्रेम, भक्ति, विनोद और करुणा जैसे मानवीय भावनाओं का विस्तृत वर्णन है। इसमें रवींद्रनाथ की कविताओं और उनसे जुड़ी स्मृतियों के माध्यम से गुरुदेव की संवेदनशीलता, विराटता और सहजता के चित्र तो उकेरे ही गए हैं, पशु पक्षियों के संवेदनशील जीवन का भी बहुत सूक्ष्म निरीक्षण है ।यह निबंध हमें सभी जीवो से प्रेम करने की प्रेरणा देता है।
उत्तर :
जब गुरुदेव शांतिनिकेतन से श्रीनिकेतन रहने के लिए चले गए तो उनका कुत्ता 2 मील की यात्रा करके तथा बिना किसी के राह दिखाए उनसे मिलने चला आया था। जय गुरुदेव ने उस पर अपना हाथ फेरा तो वह आंखें बंद करके आनंद के सागर में डूब गया था। जब गुरुदेव का चिताभस्म आश्रम में लाया गया तो यही कुत्ता आश्रम के द्वार से ‘उत्तरायण’ तक चिताभस्म के कलश के साथ गया और कुछ देर तक चुपचाप कलश के पास बैठा रहा। इसी प्रकार से एक लंगड़ी मैना बिना किसी भय के गुरुदेव के पास फुदकती रहती थी। इससे स्पष्ट है कि मूक प्राणी भी मनुष्य से कम संवेदनशील नहीं होते।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
उत्तर :
जब गुरुदेव शांतिनिकेतन से श्रीनिकेतन रहने के लिए चले गए तो उनका कुत्ता 2 मील की यात्रा करके तथा बिना किसी के राह दिखाए उनसे मिलने चला आया था। जय गुरुदेव ने उस पर अपना हाथ फेरा तो वह आंखें बंद करके आनंद के सागर में डूब गया था। जब गुरुदेव का चिताभस्म आश्रम में लाया गया तो यही कुत्ता आश्रम के द्वार से ‘उत्तरायण’ तक चिताभस्म के कलश के साथ गया और कुछ देर तक चुपचाप कलश के पास बैठा रहा। इसी प्रकार से एक लंगड़ी मैना बिना किसी भय के गुरुदेव के पास फुदकती रहती थी। इससे स्पष्ट है कि मूक प्राणी भी मनुष्य से कम संवेदनशील नहीं होते।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Answered by
35
मूक प्राणी मनुष्य से कम संवेदनशील नहीं होते हैं जब गुरुदेव शांतिनिकेतन को छोड़कर श्रीनिकेतन में जा रहे थे तो उनका कुत्ता 2 मील बिना किसी से कोई पूछे वहां तक पहुंच गया. गुरुदेव से मिलने के लिए जब गुरुदेव ने उसके पेट पर अपना हाथ मेरा तो वह आंखें बंद करके आनंद के सागर में डूब गया था जब गुरुदेव का चिता भस्म आश्रम में लाया गया तो यही कुत्ता आश्रम के द्वार से उत्तरायण तक चिंता भस्म के कलश के साथ गया और कुछ देर तक चुपचाप कलस के पास बैठा रहा. मूक प्राणी भी संवेदनशील होते हैं उन्हें भी प्यार की अनुभूत होती है.
Similar questions
English,
8 months ago
History,
8 months ago
Math,
8 months ago
Political Science,
1 year ago
Physics,
1 year ago
Accountancy,
1 year ago