Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

"Question 2 निम्नलिखित मुहावरों का अपने वाक्यों में प्रयोग कीजिए − आँखों में धूल झोंकना, कूट-कूट कर भरना, काम तमाम कर देना, जान बख्श देना, हक्का बक्का रह जाना।

Class 10 - Hindi - कारतूस Page 134"

Answers

Answered by Ankitasara
16
Answer↓
1) उसने मेरी ऑखो में धूल झोकी।
2) वह कूट कूट कर भरता रह गया।
3) उसने मेरा किम तमाम कर दिया।
4) राजा ने चोर की जान को बखश दिया।
5) वह उसे देखकर हकका-बकका रह गया।

Hope it will help you
Answered by nikitasingh79
24
(क) आँखों में धूल झोंकना − पुलिस की आँखों में धूल झोंककर चोर भाग गया।

(ख) कूट-कूट कर भरना − भगत सिंह  में देशभक्ति की भावना कूट-कूट कर भरी हुई थी।

(ग) काम तमाम कर देना − भारतीय सैनिकों ने अनेक शत्रु सैनिकों का काम तमाम कर दिया।

(घ) जान बख्श देना − डाकू ने राहगीरों से रुकिए तो लूट लिए लेकिन उनकी जान बख्श दी।


(ङ) हक्का-बक्का रह जाना − रानी लक्ष्मीबाई की वीरता को देखकर अंग्रेज सरकार हक्का-बक्का रह गए।
====================================================================================================================

Hope this will help you...
Similar questions