Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

"Question 2 निम्नलिखित प्रश्न के उत्तर (50-60 शब्दों में) लिखिए - 'तीसरी कसम' में राजकपूर का महिमामय व्यक्तित्व किस तरह हीरामन की आत्मा में उतर गया। स्पष्ट कीजिए।

Class 10 - Hindi - तीसरी कसम के शिल्पकार �... Page 95"

Answers

Answered by nikitasingh79
3
राज कपूर एक महान कलाकार थे। फिल्म के पात्र के अनुरूप अपने आपको ढाल लेना अगर भली-भांति जानते थे। जब तीसरी कसम फिल्म बनी थी उस समय राज कपूर एशिया के सबसे बड़े शो मैन के रूप में स्थापित हो चुके थे। फिल्म तीसरी कसम में उन्हें एक सरल हृदय ग्रामीण गाड़ीवान के रुप में प्रस्तुत किया गया। उन्होंने अपने आप को उस ग्रामीण गाड़ीवान हीरामन के साथ किरदार में ढाल लिया। एक शुद्ध देहाती का जैसा अभिनय राज कपूर ने किया वह सराहनीय है। गाड़ीवान की सरलता, नौटंकी की बाई अपनापन खोजना हीराबाई की बोली पर रीझना, उसकी भोली भाली सूरत पर निछावर होना और हीराबाई की तनिक की उपेक्षा पर अपने अस्तित्व से जूझना जैसी हीरामन की भावनाओं को राज कपूर ने बड़े सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया है। फिल्में में राज कपूर कहीं भी अभिनय करते नहीं दिखते, अपितु ऐसा लगता है जैसे वह ही हीरामन हो। तीसरी कसम फिल्म राज कपूर का पूरा व्यक्तित्व ही जैसे हीरामन की आत्मा में उतर गया है।
==========================================================

Hope this will help you...
Answered by unalketnitu
0

Answer:

*QUESTIONS ONLY FOR FNAF FANS!!*

Q1. HOW MANY CHARACTERS ARE THERE IN SECURITY BREACH FNAF?

Q2. WHO ADMIRES HERSELF IN THE MIRROR THE MOST?

Q3. WHY IS FREDDY HELPING GREGORY AND NOT HURTING HIM?

Q4. WHO IS BEHIND THE VANNY MASK?

Q5. WHAT DOES GLAMROCK CHICA LIKE TO EAT?

Q6. WHO SAYS "HEY LITTLE GUY!!!" ?

Similar questions