Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

"Question 2 निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर (50-60 शब्दों में) लिखिए − वज़ीर अली ने कंपनी के वकील का कत्ल क्यों किया?

Class 10 - Hindi - कारतूस Page 133"

Answers

Answered by nikitasingh79
105
यहां कंपनी से तात्पर्य ईस्ट इंडिया कंपनी से है। कंपनी ने अवध के नवाब वज़ीर अली को उसके पद से हटाकर बनारस पहुंचा दिया। कुछ समय बाद व्यक्ति सरकार के गवर्नर जनरल ने वज़ीर अली को कोलकाता बुलवाया। वजीर अली को इस प्रकार बुलाया जाना उचित नहीं लगा। उसने कंपनी के वकील से इसकी शिकायत की। लेकिन वकील ने शिकायत पर ध्यान न देकर उसी को भला बुरा कह दिया। वजीर अली अंग्रेजों से नफ़रत करता था। अतः जब वकील ने ऐसा दुर्व्यवहार किया तो गुस्से में आकर वज़ीर अली ने उसका कत्तल कर दिया।
================================================================================================================================
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।
Answered by vinilvanshika15
19

Answer:

i will follow u if u mark me the brainliest

Explanation:

वज़ीर अली ने कंपनी के वकील का कत्ल क्यों किया? वज़ीर अली को उसके नवाबी पद से हटा दिया गया और बनारस भेज दिया गया। फिर कुछ महिनों बाद उन्हें कलकत्ता बुलाया तो वज़ीर अली ने कंपनी के वकील,जो कि बनारस में रहता था, उससे शिकायत की परन्तु उसने शिकायत सुनने की जगह वज़ीर अली को खूप खरी-खोटी सुनाई।

Similar questions