Question 2.
Read the passage given below carefully and answer in Hindi the questions that follow, using your own
words as far as possible:
निम्नलिखित गदयांश को ध्यान से पढिए और उसके नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर हिंदी में लिखिए। उत्तर यथासंभव
आपके अपने शब्दों में लिखिए:-
अंतरिक्ष यात्री नियुक्त होने के दो वर्ष पश्चात ही वर्ष 1997 में कल्पना के जीवन में यह अवसर आया
जबकि उन्हें अंतरिक्ष-यान कोलम्बिया के अठारह दिवसीय अंतरिक्ष अभियान का सदस्य चुना गया । इस तरह वे
अंतरिक्ष अमण करने वाली पहली भारतीय महिला बन गई। उन्होंने अंतरिक्ष के अपने अनुभवों के बारे में कहा है
"मैं यान की खिड़की से ही धरती पर हो रहे दिन और रात वाले भागों को निहारती रहती महादवीप और महासागर
धीरे-धीरे घूमते रहते और धरती अपने सौंदर्य की मनोहरी छटा बिखेरती थी। मैं यह देखकर हैरत में पड़ जाती कि
सिर्फ साठ मिनट में हमारा यान धरती की परिक्रमा कर लेता है, सिर्फ साठ मिनट में । मैं सोचती थी कि हमारा ग्रह
वास्तव में कितना लघु, कितना क्षणभंगुर है।"
कल्पना चावला को अंतरिक्ष यात्रा का दूसरा अवसर 17 जनवरी, 2003 को मिला, जब वे सोलह दिवसीय
अभियान के लिए एक बार फिर कोलम्बिया-यान में अपने छः सहयोगियों के समवेत सवार हुई, किन्तु इस बार
कोलम्बिया-यान की वापसी की यात्रा सुरक्षित न रह सकी । कल्पना समवेत छः अंतरिक्ष यात्री दुर्घटना के शिकार
होकर काल-कवलित हो गए।
आज कल्पना चावला नहीं है, लेकिन अपने पीछे दृढ निश्चय और कठिन परिश्रम के दवारा असंभव को
संभव बनाने वाली विस्मयकारी विरासत छोड गई है।
आसमान की ऊँचाई को नापते हुए भी कल्पना ने अपनी जडों को विस्मृत नहीं किया। वे अपने शहर व
टैगोर बाल निकेतन " के संपर्क में जीवनभर बनी रही। उन्हीं के प्रयासों का फल है कि प्रतिवर्ष
उनके स्कूल के दो छात्राओं को नासा अपने यहाँ आमंत्रित करता है कल्पना भारतीय युवाओं, विशेषकर लडकियों
के लिए परणा का प्रकाश-स्तंभ है।
अपने स्कूल
i)
कल्पना चावला किस विदयालय में पढ़ती थी? उनकी वजह से आज विदयालय को क्या सौभाग्य
प्राप्त है?
(2)
li)
कल्पना चावला को प्रथम बार अंतरिक्ष-अभियान का सदस्य कब चुना गया ? यान की खिडकी से
वह क्या निहारा करती थी?
(2)
ii) अंतरिक्ष यान कितने मिनट में पृथ्वी की परिक्रमा पूरी कर लेता है ? उसे देखकर कल्पना अपने मन
में क्या विचार करती थी?
iv) कल्पना को दूसरी अंतरिक्ष-यात्रा का अवसर कब मिला और वापसी में क्या घटना घटी ?
(2)
Answers
Answered by
2
Answer:
hi
Explanation:
plz is ko english me translate kro mujhy hindi parhni nh ati
Answered by
1
Answer:
no no no no nononono nonononono
Similar questions
English,
4 months ago
Hindi,
4 months ago
Science,
4 months ago
Social Sciences,
9 months ago
Physics,
1 year ago