English, asked by shaziafaisalshamsi14, 7 months ago

question......
.........​

Attachments:

Answers

Answered by ajaydhayal
3

Explanation:

देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच देशवासियों के लिए राहत की खबर है. केन्द्र सरकार ने सभी तरह की दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है यानी अब गली-मुहल्ले की सभी दुकानें खुल सकेंगी. इनमें वह दुकानें भी शामिल हैं जो नगरपालिका क्षेत्रों के दायरे में आती हैं और आवासीय परिसरों में स्थित हैं. यह छूट हॉटस्पॉट्स और कंटेमेनमेट एरिया में नहीं दी जाएगी. सरकार ने शुक्रवार को देर रात यह आदेश जारी किया.

हालांकि, सरकार ने दुकानदारों से कुछ सावधानियां बरतने को भी कहा है. सरकार ने कहा है कि इस तरह की दुकानें अपने यहां 50 फीसदी से ज्यादा स्टॉफ को काम पर न लगाएं यानी अगर लॉकडाउन से पहले दुकान में 4 लोग काम कर रहे थे तो दो लोगों को ही काम पर रखें.

Similar questions