Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

"Question 3 भाव स्पष्ट कीजिए- उड़ा दिए थे मैंने अच्छे-अच्छे सूरमाओं के धज्जे।

Class 10 - Hindi - तोप Page 39"

Answers

Answered by nikitasingh79
8
प्रसंग:प्रस्तुत पंक्तियां वीरेन डंगवाल द्वारा रचित कविता तोप से ली गई है। इन पंक्तियों में कवि ने तो की शक्ति के बारे में बताया है।

व्याख्या:
कवि इन पंक्तियों में कंपनी बाग में रखी तोप के विषय में बताते हैं। कवि कहते है कि किसी समय यह तोप बहुत शक्तिशाली थी। अंग्रेजी सेना में भारतीय देशभक्तों का खात्मा करने के लिए इसका प्रयोग किया था। यह तोप एक ही समय में बड़े-बड़े वीरों की धज्जियां उड़ाने में सक्षम थी। इस तोप ने 1857   के प्रथम  स्वाधीनता संग्राम में  अनेक स्वतंत्रता सेनानियों को अपने बारुद से उड़ा दिया था।

=========================================================

आशा है कि यह उत्तरआपकी मदद करेगा
Answered by vrdharish
1

Answer:

kindly mark my answer as brainliest

Explanation:

ये पंक्तियाँ उस तोप के उत्कर्ष के दिनों का बयान करती हैं। कभी वो भी दिन हुआ करते थे जब उस तोप का इस्तेमाल लोगों की धज्जियाँ उड़ाने में किया जाता था।

Similar questions