India Languages, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

Question 3:
चित्राणि दृष्ट्वा संस्कृतपदानि लिखत-
............................ ............................ ............................
............................ ............................ ............................
Class 6 NCERT Sanskrit Chapter अकारान्त-नपुंसकलिङ्ग:

Answers

Answered by nikitasingh79
18
संस्कृत व्याकरण में शब्द रूप की दृष्टि से शब्दों को अकारान्त, आकारान्त,  इकारान्त, ईकारान्त उकारान्त, ऋकारान्त वर्गो में बांटा गया है। शब्द का रूप इस बात पर भी निर्भर करता है कि अमुक शब्द पुंलिङ्ग है या स्त्रीलिंग है अथवा नपुंसकलिंग है ‌ ।

•लिंग : संस्कृत भाषा में 3 लिंग होते हैं।

*सामान्यता पुरुष जाति का बोध कराने वाले शब्द पुल्लिंग होते हैं। जैसे - छात्रः, बालकः, अध्यापकः, वृक्षः इत्यादि।

*स्त्री जाति का बोध कराने वाले शब्द स्त्रीलिंग होते हैं। जैसे - लता, बालिका, महिला इत्यादि।

जिन शब्दों से से किसी भी लिंग का बोध न हो वह शब्द नपुसंकलिंग  होते हैं। जैसे - फलम्, पुष्पम्, पत्रम, इत्यादि।
•इस पाठ में प्रयुक्त सभी शब्द अकारांत नपुंसकलिंग है।

उत्तराणि : -        
१.आम्रम्    (आम)

२. पर्णम्    (पत्ता)

३. व्यजनम् (पंखा)

४. करवस्त्राणि (रूमाल)

५.सूत्रम्    (धागा)

६. छत्रम् (छाता

HOPE THIS WILL HELP YOU...
Attachments:
Answered by s15128asidhant18521
0

ण़बबणफदणळदघडणदबयधतततणमममहहसससमधतभ

Similar questions