Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

Question 3:
गुरुदेव द्वारा मैना को लक्ष्य करके लिखी कविता के मर्म को लेखक कब समझ पाया?
Class 9 NCERT Hindi Kshitij Chapter एक कुत्ता और एक मैना

Answers

Answered by nikitasingh79
22
‘एक कुत्ता और एक मैना ‘ पाठ में हजारी प्रसाद द्विवेदी ने गुरुदेव रविंद्रनाथ से संबंधित अपनी स्मृतियों को आत्मकथात्मक शैली में प्रस्तुत किया है। इस पाठ में  पशु पक्षियों में मिलने वाले प्रेम, भक्ति, विनोद और करुणा जैसे मानवीय भावनाओं का विस्तृत वर्णन है। इसमें रवींद्रनाथ की कविताओं और उनसे जुड़ी स्मृतियों के माध्यम से गुरुदेव की संवेदनशीलता, विराटता और सहजता के चित्र तो उकेरे ही गए हैं, पशु पक्षियों के संवेदनशील जीवन का भी बहुत सूक्ष्म निरीक्षण है ।यह निबंध हमें सभी जीवो से प्रेम करने की प्रेरणा देता है।

उत्तर :
जब लेखक ने गुरुदेव की इस बात पर विचार किया कि मैना में भी करूण भाव हो सकता है तो उसे लगा कि सचमुच ही उसके मुख पर एक करूण भाव था। उसने सोचा, वह शायद मैना का विधुर पति था जो स्वयंवर सभा के युद्ध में घायल होकर पराजित हो गया था अथवा  मैना पति की विधवा पत्नी थी जो बिड़ाल के आक्रमण ने पति को खोकर स्वयं थोड़ी सी चोट खाकर लंगड़ी हो कर एकांत में रह रही थी। उसकी यही दशा गुरुदेव को कविता लिखने के लिए प्रेरित कर गई होगी। यह सब सोचकर ही लेखक गुरुदेव द्वारा मैना पर रचित कविता का दर्द समझ सका।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Answered by Brainlyaccount
39
गुरुदेव द्वारा मैना को लक्ष्य करके लिखी गई कविता के मर्म को लेखक तब समझ पाया जब रवींद्रनाथ के कहने पर उन्होंने मैना को ध्यानपूर्वक देखा तब उन्हें मैना की करुण दशा ज्ञात हुई
Similar questions