Question 3:
() प्रतिरोधक क्षमता (Immunity Power) बढ़ाने के उपायों को लेकर दो मित्रों में हो रहे संवाद को ५० शब्दों में लिखिए।
Answers
प्रतिरोधक क्षमता (Immunity Power) बढ़ाने के उपायों को लेकर दो मित्रों में हो रहे संवाद को ५० शब्दों में लिखिए।
मित्र1: रोहन कैसे हो ?
मित्र2: मोहन मेरी तबियत ठीक नहीं चल रही आज कल इतने दिनों से?
मित्र1: क्या हुआ ?
मित्र2: पता नहीं समझ नहीं आ रहा , थोड़ी-थोड़ी देर बाद थक जाता हूँ|
मित्र1: तुम्हें अपना ध्यान रखना चाहिए,अभी हमारी उम्र ही क्या बीमार होने की| तुम्हें अपनी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना होगा|
मित्र2: सही कह रहे हो , मुझे समझ नहीं आ रहा प्रतिरोधक क्षमता को कैसे बढ़ाऊँ?
मित्र1: तुम रोज़ सुबह सैर पर जाया करो और अच्छा भोजन खाया करो| फल-हरी सब्जियां खाया करो|
मित्र2: हाँ ऐसा ही करूंगा|
मित्र1: व्यायाम करने से भी हमारा शरीर अच्छा रहता है| हमें बिमारियों से दूर रखता है|
मित्र2: सही कह रहे यदि हमारे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता ठीक होगी तो हम कभी भी बिमार नहीं होगे|
मित्र1: मित्र बहार का खाना छोड़ दो , जैसे जंक फूड मत खाया करो|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/21634153
Samvad lekhan barish ki samshyao par do mitro ke bich