Hindi, asked by nileshvpatel, 7 months ago

Question 3:
() प्रतिरोधक क्षमता (Immunity Power) बढ़ाने के उपायों को लेकर दो मित्रों में हो रहे संवाद को ५० शब्दों में लिखिए।​

Answers

Answered by bhatiamona
1

प्रतिरोधक क्षमता (Immunity Power) बढ़ाने के उपायों को लेकर दो मित्रों में हो रहे संवाद को ५० शब्दों में लिखिए।​

मित्र1: रोहन कैसे हो ?

मित्र2: मोहन मेरी तबियत ठीक नहीं चल रही आज कल इतने दिनों से?

मित्र1: क्या हुआ ?

मित्र2: पता नहीं समझ नहीं आ रहा , थोड़ी-थोड़ी देर बाद थक जाता हूँ|

मित्र1:  तुम्हें अपना ध्यान रखना चाहिए,अभी हमारी उम्र ही क्या बीमार होने की| तुम्हें अपनी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना होगा|

मित्र2: सही कह रहे हो , मुझे समझ नहीं आ रहा प्रतिरोधक क्षमता को कैसे बढ़ाऊँ?

मित्र1: तुम रोज़ सुबह सैर पर जाया करो और अच्छा भोजन खाया करो| फल-हरी सब्जियां खाया करो|

मित्र2: हाँ ऐसा ही करूंगा|

मित्र1: व्यायाम करने से भी हमारा शरीर अच्छा रहता है| हमें बिमारियों से दूर रखता है|

मित्र2: सही कह रहे यदि हमारे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता ठीक होगी तो हम कभी भी बिमार नहीं होगे|

मित्र1: मित्र बहार का खाना छोड़ दो , जैसे जंक फूड मत खाया करो|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/21634153

Samvad lekhan barish ki samshyao par do mitro ke bich​

Similar questions