India Languages, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

Question 3:
पद्यांशेषु रिक्तस्थानानि पूरयत-
(क) प्रिय मातुल! .................... प्रीतिम्।(ख) कथं प्रयास्यसि ....................।(ग) .................... क्वचिदवकाशः।(घ) .................... दास्यसि मातुलचन्द्र!।(ङ) कथमायासि न .................... गेहम्।
Class 6 NCERT Sanskrit Chapter मातुलचन्द्र!! (बालगीतम्)

Answers

Answered by nikitasingh79
21
इस पाठ का सार-

इस पाठ मे शिशु चंदामामा को संबोधित कर रहा है। वह कहता है हे चंदा मामा! तुम कहां से आते हो? तुम कहां जाओगे। यह नीला आकाश बहुत विशाल है। यहां कहीं खाली जगह दिखाई नहीं देती। हे चंदा मामा ! तुम कैसे जाओगे ? तुम कहां से आते हो? हे चंदामामा ‌! तुम मेरे घर कैसे नहीं आते ?तुम स्नेह क्यों नहीं बिखरते ? हे चंदा मामा ! तुम कब जाओगे ? हे चंदा मामा ! तुम कहां से आते हो।

हे चंदा मामा ! तुम्हारी सफेद फैली हुई चांदनी है। क्या तुम तारों से सुशोभित सफेद वस्त्र मुझे दोगे? हे चंदा मामा ! तुम कहां से आते हो?

हे प्रिय मामा ! तुम जल्दी घर आओ, तुम मुझे गीत सुनाओ, तुम मेरी प्रीति बढ़ाओ। हे चंदा मामा ! तुम क्यों नहीं आओगे? हे चंदा मामा ! तुम कहां से आते हो?

(क) प्रिय मातुल!  ................ प्रीतिम्।
उत्तराणि :-  प्रिय मातुल! वर्धय मे प्रीतिम्।

(ख) कथं प्रयास्यसि  ....................।
उत्तराणि :-  कथं प्रयास्यसि  मातुलचंद्रः

(ग) .................... क्वचिदवकाशः।
उत्तराणि :-  नैव दृश्यते क्वचिदवकाशः।

(घ) .................... दास्यसि मातुलचन्द्र!।
उत्तराणि :-  मह्यम् दास्यसि मातुलचन्द्र!

(ङ) कथमायासि न .................... गेहम्।
उत्तराणि :-  कथमायासि न भो! मम गेहम्।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
Answered by davenirbhay21
4

Explanation:

here you go mate here is your answer

Attachments:
Similar questions