Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

Question 3:
सुविधा और मनोरंजन के उपकरणों से बच्चे वंचित क्यों हैं?
Class 9 NCERT Hindi Kshitij Chapter बच्चे काम पर जा रहे हैं

Answers

Answered by nikitasingh79
371
‘बच्चे काम पर जा रहे हैं’ राजेश जोशी द्वारा रचित  कविता में बच्चों से बचपन छीन लिए जाने की पीड़ा का वर्णन है। सामाजिक और आर्थिक विडंबनाओं ने बच्चों को खेलकूद और शिक्षा से दूर कर दिया है। जिस उम्र में बच्चों को खेलने -कूदने और पढ़ने - लिखने की जरूरत है उस उम्र में उन्हें बाल मजदूरी करनी पड़ रही है , मजबूरी के कारण काम पर जाना पड़ रहा है।

उत्तर : -
बच्चे सुविधा और मनोरंजन के उपकरणों से वंचित इसलिए हैं क्योंकि उन मासूम बच्चों के माता-पिता के पास धन की कमी है । उनके मां बाप गरीब है। वह मुश्किल से अपना पेट भर पाते हैं तो उनके पास उनके लिए खेल खिलौने कहां से आ सकते हैं? इसी आर्थिक तंगी के कारण बच्चों को काम पर जाना पड़ता है और सुख सुविधाओं से दूर रहना पड़ता है ।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
Answered by Brainlyaccount
157
सामाजिक आर्थिक विडंबना के कारण बच्चे सुविधा और मनोरंजन से वंचित हैं क्योंकि इसी बिडंबना ने उनके हाथों में कंगन की जगह काम पकड़ा दिया है

Anonymous: Maam plz message me plz....Maam please
Anonymous: Please maam message karo....
Similar questions